पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत राजनेताओं में एक मरियम नवाज की कितनी है संपत्ति, जानकर होंगे हैरान
मरियम नवाज की मौजूदा उम्र 50 साल है. उनका जन्म 28 अक्टूबर साल 1973 में पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम जहां नवाज शरीफ है. वहीं उनकी मां का नाम कुलसूम है. मरियम ने पहली बार 2012 में राजनीति में कदम रखा था.
मरियम नवाज की शुरूआती शिक्षा लाहौर के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पूरी हुई. इसके बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने लाहौर के ही कॉलेज फॉर वुमेन से पूरी की. यहां उन्होंने एफएससी में डिग्री प्राप्त की.
मरियम नवाज पढ़ने में बेहद कमजोर थीं. उनका मन लाहौर के प्रसिद्ध किन्नार्ड कॉलेज में एडमिशन लेने का था, लेकिन वहां उनका दाखिला नहीं हो पाया. जिसके बाद गुस्से में उनके पिता नवाज शरीफ ने कॉलेज के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया था.
मरियम ने बाद में डॉक्टर बनने का फैसला किया. जिसके लिए उन्होंने 1980 दशक के अंत में किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ली. हालांकि, यहां अवैध तरीके से प्रवेश लेने पर उन्हें बिना डिग्री के कॉलेज छोड़ना पड़ा.
मरियम मौजूदा समय में मुस्लिम लीग नवाज-एन (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष भी हैं. पंजाब विधानसभा में सीएम पद के लिए उनका मुख्य मुकाबला सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के नेता राणा आफताब अहमद के साथ थी. यहां मरियम को 220 विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ, जबकि राणा को एक भी नहीं.
मरियम को 2013 में चुनाव अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया था. इस दौरान पीएमएल-एन को शानदार जीत मिली थी. इसी साल उन्हें प्रधानमंत्री युवा कार्यक्रम का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया था.
1992 में महज 19 साल की उम्र में मरियम का विवाह सफदर अवान के साथ हो गया. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने पति का नाम चेंज करते हुए मरियम सफदर रख दिया. सफदर उस दौरान पाकिस्तानी सेना में कैप्टन के रूप में कार्यरत थे. मरियम और सफदर को मौजूदा समय में 3 बच्चे हैं. बेटे का नाम जुनैद और बेटियों का नाम महनूर और मेहर-उन-निसा है.
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज की कुल संपत्ति करीब 842.58 मिलियन है.