Ukraine Russia War: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट की मेजबानी की. तीनों नेता यूक्रेन के हालात पर चर्चा के लिए मिले थे.
इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लंदन में कहा, “हम लोकतंत्र की रक्षा करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि पुतिन को जवाबदेह ठहराया जाए. आज कनाडा इस अन्यायपूर्ण आक्रमण में शामिल 10 व्यक्तियों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा कर रहा है.”
कनाडा पीएम ने कहा, “इन व्यक्तियों के नाम जेल में बंद विपक्ष के नेता एलेक्सी नवाल्नी द्वारा संकलित सूची से आते हैं. इन प्रतिबंधों ने पुतिन के आंतरिक घेरे सहित रूस के नेतृत्व पर दबाव बढ़ा दिया. कनाडा ने यूक्रेन को करीब एक अरब डॉलर की वित्तीय सहायता भेजी है.”
वहीं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, “आज मैं यूक्रेन को मानवीय सहायता में 175 मिलियन पाउंड और देने की घोषणा कर रहा हूं, जिससे संकट के दौरान कुल 400 मिलियन पाउंड हो जाएंगे. 12 दिनों के बाद यह स्पष्ट है कि पुतिन ने गलत अनुमान लगाया है. उन्होंने यूक्रेनियन और उनके वीर प्रतिरोध को कम करके आंका है.”
रूस-यूक्रेन में तीसरे दौर की वार्ता इस बीच रूस और यूक्रेन के बीत तीसरे दौर की बातचीत बेलारूस में शुरू हो गई है. रूसी और यूक्रेनी दोनों प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पोलैंड के साथ सीमा के करीब उसी बैठक स्थल पर पहुंचे जहां पिछले दौर की बातचीत हुई थी.
12 दिनों से जारी है घमासान युद्धरूस और यूक्रेन जंग का आज 12वां दिन है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अब तक 1.5 मिलियन से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. यूएन ने इसे द्वितीय विश्व युद्धे के बाद से यूरोप के सबसे तेजी से बढ़ता शरणार्थी संकट कहा है.
यह भी पढ़ें:
जंग के बीच प्रेम: यूक्रेन से जान बचाकर रोमानिया पहुंचे विग्नेश को हुआ प्यार, जानें उनकी कहानी