Ukraine Crisis Live Updates: दुनिया भर में तनाव का माहौल, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, छात्रों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
Russia-Ukraine Crisis Live: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है. माना जा रहा है कि इस ऐलान से देशों देशों के बीच चल रहा तनाव और बढ़ सकता है.
ABP LiveLast Updated: 22 Feb 2022 02:22 PM
बैकग्राउंड
Russia-Ukraine Crisis Live: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जैसे हालात हैं. इस दौरान सोमवार देर शाम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने राष्ट्र को संबोधित किया. इस संबोधन...More
Russia-Ukraine Crisis Live: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जैसे हालात हैं. इस दौरान सोमवार देर शाम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने राष्ट्र को संबोधित किया. इस संबोधन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बड़ा ऐलान किया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के विद्रोहियों के कब्जे वाले दो प्रांतों को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता देने के कानून पर साइन कर दिए. रूस के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ने की उम्मीद है.इस दस्तखत के बाद रूस की नजरों में अब लुहांस्क और डोनेस्टक स्वतंत्र देश हैं. पुतिन ने टीवी पर आकर देश को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया. सिर्फ इतना ही नहीं पुतिन ने यूक्रेन पर बयानों से वार किया. उन्होंने यूक्रेन को राष्ट्र मानने से भी इंकार दिया. पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन जल्द ही परमाणु बम बनाने की तरफ बढ़ रहा है.दरअसल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संबोधन में कहा कि वह जल्द ही पूर्वी यूक्रेन के दो अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देगा. पुतिन ने कहा कि रूस स्वघोषित गणराज्य डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को अलग देश के रूप में मान्यता देगा. ये भी पढ़ें:ऑपरेशन न्यूटन: यूपी विधानसभा चुनाव में बिकने के लिए उतरे हैं ये नेता, एबीपी न्यूज के कैमरे में हुए कैदसीबीआई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज घोटाले मामले में पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम से की पूछताछ
यूक्रेन पर हमले की आशंका (Ukraine Russia Issue) और बढ़ रहे तनाव के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र (Indian Government) ने अपनी कवायद तेज कर दी हैं. दरअसल भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की जिसमें कहा कि भारतीय छात्रों को देश वापस आ जाना चाहिए.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की तरफ सैनिकों को भेजने का आदेश दे दिया है. इसके साथ-साथ कुछ ऐसी संधियां भी हुई हैं, जिनके मुताबिक, रूस Donetsk और Luhansk में मिलिट्री बेस बनाएगा.
डोनबास इलाके में किसी तरह का खूनी संघर्ष करने का इरादा नहीं
यूक्रेन पर UNSC की बैठक में रूस का कहना है कि हमारी तरफ से इस मसले के डिप्लोमैटिक हल के रास्ते खुले हैं. हालांकि, हमारा डोनबास इलाके में किसी तरह का खूनी संघर्ष करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन इस मामले में अमेरिका की लीडरशिप में पश्चिमी देशों की नेगेटिव रोल ने हमें मजबूर कर दिया है.
यूक्रेन पर UNSC की बैठक में रूस का कहना है कि हमारी तरफ से इस मसले के डिप्लोमैटिक हल के रास्ते खुले हैं. हालांकि, हमारा डोनबास इलाके में खूनी संघर्ष का कोई इरादा नहीं है, लेकिन इस मामले में अमेरिका की लीडरशिप में पश्चिमी देशों की नेगेटिव रोल ने हमें मजबूर कर दिया है.
रूस ने यूक्रेन के दो हिस्सों को अलग राष्ट्र के तौर पर मान्यता दे दी. रूस की सीमा यूक्रेन से लगती है. यूक्रेन के पूर्व में दो प्रांत हैं जिनको रूस ने आजाद घोषित किया है. इनके नाम हैं- लुहांस्क और डोनेस्टक. आइए आपको बताते हैं ये यूक्रेन की जनसंख्या कितनी है, यहां की मुद्रा, धर्म, भाषा क्या है और कुछ रोचक तथ्य...
यूक्रेन बोला- हमारी अंतरराष्ट्रीय सीमा अपरिवर्तनीय
UNSC की मीटिंग में यूक्रेन ने अपने बयान की शुरुआत में रूसी कदम को वायरस बताया जिसने यूएन तक असर किया है. यूक्रेन ने कहा कि यह वायरस क्रेमलिन ने फैलाया है. कहा गया, 'यूक्रेन के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर अभी अपरिवर्तनीय हैं और ऐसे ही रहेंगे.'
क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर रूस का स्पष्ट हमला
यूएनएससी की इमरजेंसी मीटिंग में अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा, ”यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर रूस का स्पष्ट हमला अकारण है. यह संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्य के रूप में यूक्रेन की स्थिति पर हमला है. यह अंतरराष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करता है.’
यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया आज से भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी. अन्य दो उड़ानें 24 और 26 फरवरी के लिए निर्धारित हैं. उड़ानें बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगी और बुकिंग एयर इंडिया के बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं.
युक्रेन ने बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने अपने दूतावास को पश्चिमी यूक्रेन के लवीव शहर से हटाकर दूसरे देश पोलैंड ले जा रहा है. इससे पहले अमेरिका ने अपने दूतावाल को कीव से लवीव में स्थापित किया था. रूस द्वार अलगाववादी इलाकों को मान्यता दिए जाने पर अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
अमेरिका ने कहा कि वह मंगलवार को मास्को पर नए प्रतिबंध लगाएगा. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा था कि हम रूस के आज के फैसलों को देखते हुए कल नए प्रतिबंधों की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं. हम सहयोगियों के साथ इस संबंध में चर्चा कर रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन ‘‘किसी से नहीं डरता है.’’ उन्होंने यह बयान रूस द्वारा आक्रमण के करीब पहुंचने के संकेतों के बीच दिया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के साथ-साथ वहां पर अपने सैनिकों की तैनाती करने के आदेश दिए हैं. इस बीच, अमेरिका, मैक्सिको और पांच यूरोपीय देशों के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सोमवार रात को एक आपात बैठक बुलाई.
भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- टीएस तिरुमूर्ति
यूक्रने में बढ़ रहे तनाव के बीच यूएनएससी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत के नागरिकों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. 20,000 से अधिक भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों और इसके सीमावर्ती क्षेत्रों में भी रहते और पढ़ते हैं. उन भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.
यूक्रेन पर UNSC की बैठक में भारत ने कहा कि सभी पक्षों के लिए जरूरी है कि इस मसले को अत्यंत संयम से हल करें. हम राजनयिक प्रयासों को तेज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर जोर देते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जल्द से जल्द कोई समाधान निकल सके.
यूक्रेन की मांग पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई गई. यह बैठक भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे न्यूयॉर्क में शुरू हुई. सुरक्षा परिषद सदस्य के तौर पर भारत भी इस बैठक में मौजूद है. इस समय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता रूस कर रहा है. वहीं रूस ने इस बैठक को ओपन डिबेट रखने के अमेरिकी आग्रह को भी स्वीकार कर लिया है.