Jobs in UAE: संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वालों के लिए इस साल बड़ी खुशखबरी सामने आई है. साल 2024 में महंगाई की अपेक्षा वेतन में अधिक वृद्धि की संभावना है. मल्टीनेशनल ह्यूमन कंसल्टिंग कंपनी मर्सर के मुताबिक, इस साल संयुक्त अरब अमीरात में औसतन 4 प्रतिशत वेतन बढ़ने की उम्मीद है, जबकि महंगाई में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसका फायदा यूएई में काम करने वाले लोगों को मिलेगा.


साल 2024 के लिए मर्सर मिडिल ईस्ट ने सैलरी वृद्धि को लेकर सर्वेक्षण किया है, इससे पता चला है कि ऊर्जा कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में इस साल सबसे अधिक 4.3 प्रतिशत की वृद्धि होगी. उपभोक्ता सामान फर्मों के कर्मचारियों के वेतन में औसतन 4.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जबकि विज्ञान और उच्च तकनीकी कंपनियां वेतन में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की योजना बना रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में संयुक्त अरब अमीरात के सभी उद्योगों में औसत वेतन में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई.


यूएई में मकान का किराया बढ़ा
मेना क्षेत्र में करियर के प्रमुख एंड्रयू एल जीन ने बताया कि यूएई नौकरी बाजार में स्थिरता, विकास और उत्साह है, लेकिन यहां मकान का किराया बढ़ना बड़ा मुद्दा है. रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण ने हाल ही में अपने किराया कैलकुलेटर को बदल दिया है, जिससे यूएई में मकान का किराया बढ़ गया है. कोरोना महामारी के बाद से लगातार लोग यूएई में नौकरी के लिए आ रहे है, जिसकी वजह से मकान के किराए में वृद्ध हुई है. इसका सीधा असर यूएई में काम करने वाले कर्मचारियों की जेब पर पड़ता है. 


यूएई में नौकरी पाने का मौका
एल जीन ने बताया कि यूएई में विदेशी कंपनियां काबिल लोगों की भर्ती कर रही हैं, जिससे इस समय यहां नौकरी पाने का अच्छा मौका है. मर्सर मिडिल ईस्ट के सर्वेक्षण से पता चला है कि यूएई की 16.3 प्रतिशत कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही हैं, जबकि 7.8 प्रतिशत कंपनिया इस साल कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. अमीरात की लगभग 75.9 प्रतिशत कंपनियां इस साल न तो कर्मचारियों की छंटनी करेंगी न ही भर्ती करेंगी. 


यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान में एक काफिले पर आत्मघाती हमला, 5 चीनी नागरिकों की हुई मौत