UAE New health Insurance Scheme: सप्ताह की शुरुआत में भारतीय लोगों को लुभाने के लिए यूएई की सरकार ने नई अनिवार्य स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की थी. सरकार को उम्मीद है इस योजना से नियोक्ताओं को प्रतिभावान एम्प्लॉई मिलेंगे. जिससे कारोबार में वृद्धि होगी. हालांकि, सरकार के इस नई योजना से वहां के नियोक्ताओं के लागत में वृद्धि भी होगी.


यूएई सरकार की ओर से नए नियम को लागू करने के बाद से अब संयुक्त अरब अमीरात के सभी नियोक्ताओं को 1 जनवरी 2025 से कर्मचारियों के बीमा के लिए भुगतान करना होगा. कैबिनेट की ओर से लागू किए गए नियम के तहत नियोक्ताओं को निवास वीजा जारी करते हुए या उसका नवीनीकरण करते समय अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा कवरेज के लिए भुगतान करना होगा. 


यूएई में भारतीय नागरिकों की कितनी है जनसंख्या? 


स्टेटिस्टा के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात की जनसंख्या मौजूदा समय में 10.24 मिलियन है. जीएमआई के शोध के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में कुल प्रवासियों की जनसंख्या 9.06 मिलियन है. वहीं मार्च 2024 तक संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों की आबादी 3.89 मिलियन बताई गई है. 


नई योजना से कर्मचारियों को मिलेगी मानसिक शांति


जिनी रिक्रूटमेंट की प्रमुख सलाहकार मायरा बेने का मानना है कि नई योजना कर्मचारियों को मानसिक शांति प्रदान करेगी. क्योंकि कई प्रवासी कर्मचारी लागत के कारण बीमा योजना नहीं लेते हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक यूएई में रहने वाले 65% भारतीय ब्लू-कॉलर श्रमिक हैं. ये वो श्रमिक होते हैं जो ऑफिस वर्क नहीं करते हैं, बल्कि अपने घर से ही या किसी व्यक्ति के लिए काम करते हैं. यूएई में प्रवासी श्रमिकों के सबसे बड़े समूहों में से भारत एक है.


यह भी पढ़ें- Putin's Fashion: 10 लाख की जैकेट, 3 करोड़ की घड़ी... ढाई लाख रुपये का ट्रैक-सूट, पुतिन का फैशन देख चौंक जाएंगे