Putin's Fashion: 10 लाख की जैकेट, 3 करोड़ की घड़ी... ढाई लाख रुपये का ट्रैक-सूट, पुतिन का फैशन देख चौंक जाएंगे
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भले ही 71 साल के हो गए हो लेकिन आज भी उनके महंगे शौक एक दम युवाओं जैसे हैं. राष्ट्रपति के शौक इतने महंगे हैं कि उसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.
पुतिन को डिजाइनर कपड़ो का बहुत शौक है. वह अपने कपड़ो के साथ समझौता नहीं करते हैं. एक बार पुतिन ने लोरो पियाना जैकेट पहनी थी जिसकी कीमत करीब 10 लाख थी.
राष्ट्रपति के पास इटैलियन डिजाइनर किटोन, रोल-नेक जंपर भी है जिसकी कीमत करीब ढाई लाख है. इतना ही नहीं पुतिन के सूटों की कीमत 4 लाख के शुरू होती है.
कपड़ो के अलावा पुतिन घड़ियों के भी शौकीन हैं. पुतिन की पसंदीदा ब्रांड ब्रियोनी है. उनके पास घड़ियों का कलेक्शन है जिसकी कीमत करीब 4.5 लाख से ज्यादा है.
पुतिन के पास सबसे महंगी घड़ी टूरबोग्राफ ब्रांड की है जिसकी कीमत 3 करोड़ से ज्यादा है. पुतिन की घड़ियो का कलेक्शन सबको हैरान कर देता है.
एक बार पुतिन ने एक फोटो-शूट करवाने के लिए लाखों का ट्रैक-सूट पहना था. जिसकी कीमत ढाई लाख थी.
कपड़ो घड़ी के अलावा पुतिन के पास 100 अरब का एक रहस्यमय महल, 58 विमान, हेलिकॉप्टर और लग्जरी याच भी है जिसकी कीमल 738 करोड़ है