Dubai Latest News: दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समीप आयोजित दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर और फाइनेस्ट सरप्राइज ड्रॉ में रातो रात 2 लोग करोड़पति बन गए. खास बात यह है कि इसमें एक शख्स भारतीय भी है. हालांकि, ये दोनों शख्स विजेता कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. जिससे उन्हें अबतक लॉटरी की धनराशि नहीं प्राप्त हुई है. कंपनी ने इन दोनों व्यक्तियों से विजेता कार्यक्रम के दौरान जब संपर्क साधने की कोशिश की तो वह संपर्क क्षेत्र से बाहर थे. कंपनी का कहना है कि जब इन दोनों लोगों को लॉटरी के बारे में पता चलेगा तो वह हैरान रह जाएंगे. 


इनाम में मिलेंगे 10 लाख डॉलर 


दोनों विजेताओं को इनाम के रूप में 10-10 लाख डॉलर की इनामी धनराशि सौंपी जाएगी. भारतीय रुपयों में देखें तो यह धनराशि 8-8 करोड़ रुपये होते हैं. लॉटरी जीतने वाले शख्स में जहां एक भारतीय है. वहीं दूसरा शख्स अमीराती है. भारतीय शख्स का नाम मोहम्मद जमाल इल्मी है. वहीं अमीराती नागरिक का नाम मोहम्मद अल शेही है


यूएई के रहने वाले मोहम्मद अल शेही मिलेनियम मिलियनेयर सीरीज 454 में टिकट नंबर 2637 के जरिए 1 मिलियन डॉलर के विजेता बने हैं. वहीं मोहम्मद जमाल इल्मी टिकट नंबर 0121 से मिलेनियम मिलियनेयर सीरीज 453 में 1 मिलियन डॉलर जीतने में कामयाब हुई हैं.


भारतीय शख्स ने कब खरीदा था टिकट?


भारतीय नागरिक मोहम्मद जमाल इल्मी ने 27 फरवरी को स्पेन यात्रा के दौरान मैड्रिड में टिकट को खरीदा था. मिलेनियम मिलियनेयर प्रमोशन में 1 मिलियन डॉलर जीतने वाले मोहम्मद जमाल 226वें भारतीय नागरिक हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक टिकट खरीदने वालों में भारतीय नागरिकों की संख्या सबसे अधिक है.


लॉटरी में कई लोगों को कार और बाइक मिली 


यही नहीं मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा के समाप्त होने के बाद 2 लक्जरी कार और बाइक के लिए फाइनेस्ट सरप्राइज ड्रा रखा गया था. यहां बेलारूस के रहने वाले नदीम हसन को बीएमडब्ल्यू 740i एम स्पोर्ट और दुबई के रहने वाले अयूब अली अहमद अलबास्ताकी को मर्सिडीज बेंज एस500 कार मिली.


यह भी पढ़ें- रूस ने भारत को दिया बड़ा झटका, क्या इस फैसले से बढ़ेगी इंडिया की टेंशन