Khalifa Erdogan wish for Israel on Eid : पूरी दुनिया इस वक्त ईद-उल-फितर का जश्न मना रही हैं. सभी मुस्लिम धर्मावलंबी खुदा से अपने और अपने करीबियों के लिए फरियाद कर रहे हैं और दुआएं मांग रहे हैं. इस बीच तुर्किए के खलीफा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यब एर्दोगन ने एक ऐसी दुआ मांगी है, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी. खलीफा ने ईद के मौके पर अल्लाह से अपने दुश्मन देश इजरायल के लिए बर्बादी की दुआ मांगी है. खलीफा की इस दुआ को सुनकर सबके होश उड़ गए हैं. किसी को यह यकीन नहीं हो रहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति ईद के पाक मौके पर इजरायल के लिए ऐसी दुआ मांगेगे.

Continues below advertisement

गाजा को लेकर तुर्की ने हमेशा इजरायल पर निशाना साधा

तुर्किए ने गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से किए गए हमलों को लेकर निशाना साधा है. वहीं, तुर्की ने खलीफा लगातार इजरायल के नाम पर जहर उगलते आए हैं. खलीफा ने कहा, “हम देख रहे हैं कि फिलिस्तीन में क्या हो रहा है. अल्लाह अपने पवित्र नाम पर जायोनी देश इजरायल को बर्बाद कर दे.” उन्होंने कहा, “हमें देखना चाहिए कि वहां क्या हो रहा है और इसलिए हमें एकजुट होना चाहिए, मजबूत होना चाहिए और भाईचारा बनाकर रखना चाहिए. अल्लाह हमेशा हमारी एकता को मजबूत करें.” तुर्की के खलीफा राष्ट्रपति एर्दोगन ने यह बयान मुस्लिम समुदाय के पाक महीने रमजान के अंत में ईद-उल-फितर के मौके पर एक मस्जिद का दौरा करने के बाद दिया है.

Continues below advertisement

खलीफा का ऐसा बयान पहली बार नहीं, लेकिन यह चौंकाने वाला है- डॉ. यानारोकक

Ynetnews.com की रिपोर्ट के मुताबिक, तेल अवीव विश्वविद्यालय के दयान केंद्र में तुर्की के एक्सपर्ट डॉ. हे एयटन कोहेन यानारोकक ने खलीफा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह पहली बार नहीं है कि खलीफा ने कोई ऐसा बयान दिया है, लेकिन यह बेहद चौंकाने वाला है. क्योंकि तुर्की के पास एक ऐसा राष्ट्राध्यक्ष है जो अल्लाह से सीधे तौर पर इजरायल की बर्बादी की दुआ मांग रहा है.” उन्होंने कहा, “हालांकि, खलीफा ने इसे खुद करने के बजाए इसे अल्लाह के नाम पर एक इच्छा के रूप में पेश किया है.”

डॉ. यानारोकक ने आगे कहा, “अल्लाह के 100 नाम हैं, उनमें से एक नाम ‘अल-कहर’ है, जिसका मतलब है विनाशक. जिसका मतलब साफ है कि एर्दोगन अल्लाह से इजरायल की तबाही की कामना कर रहे हैं.”