Taliban New Government: तालिबान ने मंगलवार को कार्यवाहक सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा की. तालिबान की निर्णय लेने वाली शक्तिशाली इकाई ‘रहबरी शूरा’ के प्रमुख मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को अफगानिस्तान का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. घोषणा से पहले पहले तक काफी चर्चा में रहे मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को डिप्टी पीएम नियुक्त किया गया है. 


तालिबान ने ईरान की तर्ज पर सरकार का गठन किया है. जहां तालिबान के शीर्ष नेता मुल्ला हेबतुल्लाह अखुंदजादा अफगानिस्तान के सुप्रीम लीडर होंगे. सरकार के मंत्रियों के नाम की घोषणा करते हुए तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि ये अस्थाई व्यवस्था सरकार का कामकाज चलाने के लिए की जा रही है.


मुल्ला हसन वर्तमान में तालिबान की निर्णय लेने वाली शक्तिशाली इकाई ‘रहबरी शूरा’ या नेतृत्व परिषद के प्रमुख हैं, जो शीर्ष नेता के अनुमोदन के अधीन समूह के सभी मामलों पर सरकारी मंत्रिमंडल की तरह कार्य करता है. हसन अखुंद को धार्मिक जानकार माना जाता है और उन्होंने पाकिस्तान में पढ़ाई की है. हसन अखुंद का नाम संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के प्रतिबंधित लिस्ट में भी है. तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के करीबी सलाहकार रहे हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्ला हसन तालिबान के शुरुआती स्थल कंधार से ताल्लुक रखते हैं और तालिबान के संस्थापकों में से हैं. उन्होंने ‘रहबरी शूरा’ के प्रमुख के रूप में 20 साल तक काम किया और मुल्ला हेबतुल्लाह के करीब माने जाते हैं. उन्होंने 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान की पिछली सरकार के दौरान विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था.


तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के बेटे मुल्ला याकूब नए रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. याकूब, मुल्ला हेबतुल्ला के छात्र थे, जिसने पूर्व में उन्हें तालिबान के शक्तिशाली सैन्य आयोग के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था. 


Taliban New Government: अफगानिस्तान में 'तालीबान सरकार', शेख हिबातुल्ला अखुंदज़ादा होंगे सुप्रीम लीडर, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय