India China Border Dispute: चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ( President Xi Jinping) ने भारत के साथ लगने वाली सीमाओं पर निगरानी रखने वाली जनमुक्ति सेना (पीएलए) की वेस्टर्न थियेटर कमान का नया कमांडर जनरल वांग हेईजियांग को नियुक्त किया है. आधिकारिक मीडिया में यह जानकारी दी गई. सरकारी वेबसाइट ‘चाइनामिल’ की सोमवार रात की खबर के अनुसार सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (China Communist Party) और केन्द्रीय सैन्य आयोग (Central Military Commission) के अध्यक्ष शी ने वांग तथा चार अन्य सैन्य अधिकारियों को जनरल की रैंक पर पदोन्नति दी है. चीन में सैन्य सेवा में कार्यरत अधिकारियों के लिए ‘जनरल’ सर्वोच्च रैंक होता है.


जनमुक्ति सेना (पीएलए) के लिए सीमएसी समग्र हाई कमान है. पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच गतिरोध होने के बाद से जनरल वांग वेस्टर्न थियेटर कमान के प्रमुख का पद संभालने वाले चौथे कमांडर हैं. शिनजियांग, तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्रों और भारत के साथ लगने वाली सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी इसी कमान की है और पीएलए के तहत यदि किसी कमान के दायरे में सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र है तो वह वेस्टर्न थियेटर कमान ही है.


राष्ट्रपति शी ने जुलाई में जनरल श्यू क्विलियांग को वेस्टर्न थियेटर कमान का प्रमुख बनाया था. अब उनकी नई भूमिका क्या होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उनसे पहले यह जिम्मेदारी पिछले वर्ष दिसंबर में जनरल झांग श्यूदांग को दी गई थी. जनरल वांग दिसंबर 2019 से अब तक तिब्बत सैन्य जिले के प्रमुख थे.


गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले साल मई से ही तनाव जारी है. हालांकि, अब तक कई जगहों से दोनों देशों के सैनिक वापसी कर पुराने ठिकाने पर जा चुके हैं. लेकिन अभी पूर्ण रूप से वापसी नहीं हो पाई है.


ये भी पढ़ें:


Afghanistan Crisis: काबुल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, तालिबान ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चलाई गोलियां


ISI चीफ के अफगानिस्तान दौरे पर तालिबान की सफाई, कहा- पाकिस्तान को अपने मामलों में दखल नहीं देने देंगे