Switzerland Shooting: स्विट्जरलैंड के सियन शहर में एक शख्स ने दो लोगों की जान ले ली. पुलिस के मुताबिक शख्स ने दो लोगों पर अंधाधुंध गोली चलाई और उनकी जान ले ली. इसमें हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. वैलैस कैंटन (राज्य) की पुलिस ने एक बयान में कहा,"आरोपी व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उसने सुबह 8 बजे से पहले सायन में कई लोगों पर गोलियां चलाईं. हालांकि इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं."


पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपी शख्स को गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया है.उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को जानते थे.


पुलिस ने इस मामले की ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. इसके साथ पुलिस ने ये भी नहीं बताया है कि पीड़ितों को गोली शरीर के किस अंग पर लगी है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, स्थानीय अभियोजकों ने हत्या की जांच शुरू कर दी है.


बड़ी आबादी के पास मौजूद है हथियार


सियन एक छोटा सा शहर है, इसकी आबादी 35 हजार के करीब है.पूरे स्विट्जरलैंड की आबादी करीब 90 लाख है. देश में बड़ी संख्या में लोगों के पास बंदूकों के लाइसेंस हैं. सशस्त्र हिंसा के वैश्विक रुझानों पर नजर रखने वाले स्विस स्थित संगठन स्मॉल आर्म्स सर्वे का अनुमान है कि स्विट्जरलैंड में करीब 23 लाख लोगों के पास हथियार हैं.


स्विट्जरलैंड का अपराध दर


स्विट्जरलैंड में क्राइम रेट काफी कम है, बीते कई सालों में ये घट रहा है. अधिकारियों के जोर है देश में कम से कम अपराध हो और नागरिक सुरक्षित रहें. साल 2019 में हत्या के प्रयास के करीब 161 मामले सामने आए थे. जबकि इनमें से 46 लोगों की मौत हुई थी. ये आंकड़े वैश्विक आंकड़ों के सामने काफी कम है.


ये भी पढ़ें:
Pakistan Police: पाकिस्तान की पुलिस सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी, न्यायपालिका पर भी उठे सवाल, ताजा सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा