Pakistan: भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान दुनिया भर में बदनाम है. यहां की हर एक संस्था पर भ्रष्ट होने का टैग लगा हुआ है लेकिन करप्शन के मामले में पाकिस्तान पुलिस का कोई सानी नहीं है. दरअसल, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल पाकिस्तान (TIP) की ओर से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार धारणा सर्वेक्षण (एनसीपीएस) 2023 में किए गए एक सर्वे के अनुसार, यहां की पुलिस सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी है. 

ट्रिब्यून डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, ताजा सर्वे में दूसरे नंबर पर टेंडरिंग और ठेकेदारी, वहीं न्यायपालिका को तीसरा सबसे भ्रष्ट संस्थान बताया गया है. पाकिस्तान में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी जमकर भ्रष्टाचार किया जाता है, नतीजन इस क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं को संयुक्त रूप से चौथे सबसे भ्रष्ट क्षेत्र के रूप में पहचाना गया है.  

निजी क्षेत्र में भी खूब भ्रष्टाचार 

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय सरकारी संस्थान भ्रष्टाचार सूचकांक में पांचवें स्थान पर हैं. इसके अतिरिक्त, टैक्स और भूमि प्रशासन क्षेत्रों को छठवा सबसे भ्रष्ट क्षेत्र माना गया है. सर्वे के अनुसार, पाकिस्तान में निजी क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार चरम पर है. दरअसल, 75 प्रतिशत नागरिकों ने खुद इस बात को स्वीकार किया है. सर्वेक्षण में लोगों से पाकिस्तान में विभिन्न विभागों और संस्थानों को रैंक करने के लिए कहा गया जहां अनियमितताएं और रिश्वतखोरी देखी गई. 

भ्रष्टाचार रोकना हो रहा मुश्किल 

सर्वेक्षण में, 45 प्रतिशत लोगों ने पाकिस्तान में भ्रष्टाचार को रोकने में भ्रष्टाचार विरोधी संस्थानों की भूमिका को प्रभावी नहीं माना. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार धारणा सर्वेक्षण 2023 के अनुसार, पुलिस सबसे भ्रष्ट क्षेत्र (30%), टेंडरिंग और ठेकेदारी को दूसरा सबसे भ्रष्ट (16%) और न्यायपालिका को तीसरा सबसे भ्रष्ट (13%) के रूप में देखा गया है. 

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़नी होगी लड़ाई 

रिपोर्ट के अनुसार, सिंध की पुलिस सबसे भ्रष्ट पाई गई है. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर, (67%) पाकिस्तानियों को लगता है कि आम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में बदलाव ला सकते हैं. प्रांतीय स्तर पर, सिंध (74%), पंजाब (76%), के-पी (81%) और बलूचिस्तान (34%) में नागरिकों का मानना ​​है कि आम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अमेरिका चुनाव बन सकती है बाइडेन-नेतन्याहू की दोस्ती में दरार की वजह, किन मुद्दों पर आमने-सामने होंगे दोनों नेता, जानिए