Magdalena Andersson Elected As Sweden's First Woman PM: स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने पर मेगदालेना एंडरसन द्वारा पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दिए जाने के बीच सोमवार को एक बार फिर उन्हें सरकार का प्रमुख चुन लिया गया. सोशल डेमोक्रेट पार्टी की नेता एंडरसन ने सप्ताह भर के भीतर एक बार फिर प्रधानमंत्री पद पर कब्जा जमाया है. हालांकि, वह अपनी पार्टी की अल्पमत वाली सरकार बनाएंगी. वहीं उनकी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की घोषणा मंगलवार को हो सकती है.


पिछले सप्ताह बुधवार को स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गईं एंडरसन इस पद पर केवल सात घंटे ही रह सकीं और उनके सहयोगी दल 'द ग्रीन्स' ने उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.एंडरसन ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, 'मुझे अच्छा महसूस हो रहा है और मैं काम शुरू करने को लेकर उत्सुक हूं.' प्रधानमंत्री बनने से पहले वित्त मंत्री रहीं एंडरसन ने कहा कि वह मंगलवार को मंत्रिमंडल में शामिल नामों की घोषणा के बाद अपनी सरकार की नीतियों को पेश करेंगी.


हालांकि, उन्होंने कहा कि 'कल्याण, जलवायु और हिंसा से निपटना' उनकी प्राथमिकताएं हैं. गौरतलब है कि स्वीडन में पिछले कुछ वर्षों से संगठित अपराध गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिली है और स्टॉकहोम, गोटेबोर्ग और मालमो जैसे प्रमुख शहरों में गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटनाएं सामने आयी हैं.


हालांकि कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि एंडरसन को अपनी सरकार को चलाने और व्यापक नीतियों के निर्माण के लिए अपने विपक्षी दलों पर निर्भर रहना पडेगा. गौरतलब है कि एंडरसन के समर्थन में उनके सहयोगी दल ग्रीन्स, द सेंटर और अन्य वामपंथी पार्टियां है.


Omicron Variant: ब्रिटेन में इन जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य, कोरोना के नए वेरिएंट के मामले आने के बाद उठाया गया कदम


Jack Dorsey Resigned From Twitter: जैक डोर्सी का Twitter के CEO पद से इस्तीफा, भारतीय मूल के पराग अग्रवाल होंगे अगले हेड