Stabbing Cases: कनाडा (Canada) के सस्केचेवान में 13 जगहों पर चाकू से हमले में 10 लोगों की मौत का बड़ा हमला हुआ है. बताया जा रहा है इस घटना में 15 लोग घायल भी हो गए हैं. ये हमला जैम्स स्मिथ क्री नेशन (James Smith Cree Nation) और वेल्डन (Weldon) इलाके में हुए हैं. घटना के बाद पुलिस (Canada Police)  दो संदिग्धों की तलाश में जुटी है. 


बताया जा रहा है कि, दो संदिग्धों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है जिसे पुलिस ने जारी कर दिया है. इनके नाम डेमियन सैंडरसन और माइल्स सैंडरसन हैं. दोनों ने एक काले रंग की कार में घूमते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है. बता दें, घटना के बाद से पुलिस ने सिविल इमरजेंसी लागू कर दिया है. 


दुनियाभर से चाकू के हमले की खबरे पहले भी देखने को मिली है. आइये देखते हैं कब कहा क्या हुआ...


चीन


साल 2014 में चीन के यूनान प्रांत की राजधानी कन्मिंग में ऐसी ही एक वारदात देखने को मिली थी. यहां रेलवे स्टेशन पर 8 लोगों ने भीड़ हमला बोल दिया था. इस हमले में 31 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 141 गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 


जापान


साल 2016 में जापान के टोक्यो शहर में चाकूबाजी की घटना देखने को मिली थी. इस हमले में 19 लोगों की जान चली गई था. बताया गया था कि, एक विकलांग लोगों के लिए बनाए गए सेंटर पर ये हमला हुआ था. इस घटना में 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. 


लंदन


लंदन में साल 2017 में चाकूबाजी की घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी. हमलावारों ने इस घटना को रात 10 बजे अंजाम दिया था जिसमें 8 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी वहीं 48 लोग घायल हो गए थे. बताया गया कि, इस घटना में पुलिस बल के 5 सदस्य भी घायल हो गए थे. 


न्यूयॉर्क


हाल ही के दिनों में न्यूयॉर्क में एक हमलावर ने जाने माने लेखक सलमान रुशदी पर चाकू से हमला कर दिया था. हमलावर ने 20 सेकंड में कई वार किए जिसके बाद तुरंत उसकी गिरफ्तारी की गई. 


यह भी पढ़ें.


Jaishankar on Population: विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, बोले- 'जबरन जनसंख्या नियंत्रण से पैदा होगा लिंग असंतुलन'


Nitish Delhi Visit: दिल्ली दौरा, विपक्षी एकजुटता और चक्रव्यूह के सपने... क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024