Germany Baltic Sea: जर्मनी के लिए उड़ान भरने वाला एक प्राइवेट जेट (Private Jet) पूरे यूरोप (Europe) के चक्कर लगाता रहा और जब उसका तेल खत्म हो गया तो लातविया (Latvia) के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 4 लोग सवार थे. ये एक प्राइवेट जेट था जिसे जर्मनी में लैंड करना था, लेकिन संपर्क टूटने की वजह ये पूरे यूरोप का चक्कर लगाता रहा और आखिर में समुद्र में जा गिरा.


लातवियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा है कि ये प्राइवेट जेट स्पेन और कोलोन के बीच उड़ रहा था लेकिन जब इसका रास्ता बदला तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स का इस विमान से संपर्क टूट गया. जर्मनी के अखबार बिल्ड के मुताबिक विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद रिपोर्ट दी थी कि केबिन में प्रेशर की समस्या है.


जेट से संपर्क साधने का प्रयास


स्वीडन की सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के अधिकारी लार्स एंटोन्सन ने बताया कि जर्मनी, डेनमार्क और स्वीडन के फाइटर जेट्स ने हवा में क्रू मेंबर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने किसी को नहीं देखा. ये प्लेन ऑस्ट्रिया का था जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या सेसना 551 थी, इस प्लेन ने समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले रात 8 बजे स्वीडन के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी थी.


ईंधन खत्म होने के बाद दुर्घटना


विमान ने लातवियाई तट के पास आने तक अपेक्षाकृत स्थिर उड़ान भरी. इसके बाद इसका ईंधन खत्म हो गया और समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. इस विमान में जो 4 लोग सवार थे वो कहां के रहने वाले थे इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. जर्मनी की मीडिया का कहना है कि इस विमान में एक पायलट के अलावा तीन और लोग थे जो एक ही परिवार के थे जिनमें एक पुरुष, एक महिला और उनकी बेटी.  


बचाव काम जारी


इस मामले पर लातवियाई विमानन एजेंसी (Latvian aviation agency) ने कहा है कि लातविया, लिथुआनिया और स्वीडन (Sweden) से नौकाओं और हेलीकॉप्टरों (Helicopters) के साथ बचाव दल (Rescue Teams) दुर्घटनास्थल पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि मौके से कोई मानव अवशेष नहीं मिला है. इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि ये जेट किन वजहों से अपना रास्ता भटक गया.


ये भी पढ़ें: Explainer: वायुसेना के इस ‘उड़ते ताबूत’ ने ली 200 से अधिक पायलट की जान, आखिर मिग-21 की विदाई कब?


ये भी पढ़ें: Viral Video: रनवे पर उतरते वक्त विमान में लगी आग, जान बचाकर भागे यात्री