Sri Lanka Crisis: नकदी संकट से जूझ रहे श्रीलंका (Sri Lanka) ने विदेशी मुद्रा (Foreign Exchange) को बचाने के लिए चॉकलेट, परफ्यूम, शैंपू जैसी 300 उपभोक्ता वस्तुओं (Consumer Goods) के आयात पर रोक लगा दी है. इस द्वीपीय देश के वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) की तरफ से जारी एक विशेष अधिसूचना में चॉकलेट( Chocolates), परफ्यूम (Perfumes), मेकअप और शैंपू (Shampoos) सहित कुल 300 उत्पादों (Products) पर प्रतिबंध लगाया गया है.


श्रीलंका का आर्थिक संकट


श्रीलंका वर्ष 1948 में अपनी आजादी के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. देश में विदेशी मुद्रा संकट (Foreign Exchange Crisis) की वजह से वहां आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई है. इसी के मद्देनजर विदेशी मुद्रा की कमी से निपटने के लिए श्रीलंका का वित्त मंत्रालय हरकत में आ गया है. इसी के चलते बुधवार को श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने आयात पर काबू पाने की कोशिश में 300 उपभोक्ता वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. वित्त मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा है कि आयात- निर्यात नियंत्रण नियमों के तहत खाद्य से लेकर मशीनरी उपभोक्ता वस्तुओं की एक विस्तृत श्रृंखला के आयात पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू है.


भारत का पड़ोसी देश संकट में


गौरतलब है कि भारत (India) का पड़ोसी देश इस साल मार्च से ही संकट का सामना कर रहा है. यहां जनता के विरोध ने सत्ता परिवर्तन को जन्म दिया तो यहां के संकट के लिए जवाबदेह ठहराए जाने वाले राजपक्षे वंश के शासक देश से बाहर शरण लिए हुए हैं. इस सबके बीच भारत अपने इस पड़ोसी देश की मदद को आगे आया है. यही वजह है कि सोमवार को भारत की तरफ से एक खास मदद के तहत श्रीलंका को 21,000 टन उर्वरक भेजा गया है. गौरतलब की इस देश की तत्कालीन गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksha) की सरकार ने उर्वरक के आयात पर भी प्रतिबंध लगाया था. भारत के इस कदम से श्रीलंका के किसानों को राहत मिलेगी. इससे पहले भी भारत श्रीलंका को सहायता भेज चुका है. 


ये भी पढ़ेंः


Sri lanka Crisis: बढ़ रही है पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे की मुसीबतें, 15 दिन से ज्यादा अपने देश में शरण नहीं दे पाएगी सिंगापुर सरकार


Sri Lanka Crisis Highlights: श्रीलंका के सेना प्रमुख की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील, एक और कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा