Pedro Sanchez Resign: स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने पत्नी के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार किया है. सांचेज ने कहा कि दक्षिणपंथी कानूनी मंच की तरफ से उनकी पत्नी पर झूठे आरोप लगाए गए हैं, लेकिन बुधवार को मामले में न्यायिक जांच शुरू होने के बाद वह इस्तीफा देने पर विचार करेंगे. उनपर आरोप है कि व्यापारिक डील को प्रभावित करने के लिए अपने पद का इस्तेमाल किया है.


सांचेज ने अपने एक्स अकाउंट पर इस मुद्दे को लोकर एक पत्र पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पत्नी बेगोना गोमेज के खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिय है. उन्होंने कहा कि वह सोमवार तक अपना सार्वजनिक एजेंडा रद्द कर रहे हैं, अब वह जल्द ही घोषणा करेंगे कि इस्तीफा देंगे या पद पर बने रहेंगे.


सांचेज ने लिखा, 'मुझे रुकने और विचार करने की जरूरत है.' 'मुझे इस प्रश्न का उत्तर अवश्य देना चाहिए कि क्या हमारी राजनीति में दक्षिणपंथियों और धुर दक्षिणपंथियों ने जो कीचड़ फैलाया है, उसे देखते हुए क्या इसे जारी रखना उचित है, क्या मुझे सरकार के शीर्ष पर बने रहना चाहिए या उस सर्वोच्च सम्मान को त्याग देना चाहिए.'


जांच में सहयोग करेंगी बेगोना
52 वर्षीय सांचेज साल 2018 से स्पेन के प्रधान मंत्री हैं. वह चार साल का एक और कार्यकाल शुरू करने के लिए नवंबर में एक नई वामपंथी गठबंधन सरकार बनाने में सफल हुए थे. वह यूरोप में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले समाजवादी नेताओं में से एक हैं. बुधवार को एक स्पेनिश न्यायाधीश सांचेज की पत्नी पर निजी समूह की तरफ से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने के लिए सहमत हुए हैं. यह मुकदमा मैड्रिड की एक कोर्ट में फाइल किया गया है. सांचेज ने कहा कि उनकी पत्नी बेगोना न्यायिक जांच में पूरा सहयोग करेंगी.


राजनीति छोड़ने के लिए किया जा रहा परेशान-सांचेज
कोर्ट ने बताया कि 49 वर्षीय बेगोना गोमेज किसी भी सरकारी पद पर नहीं है और वह राजनीति में भी नहीं रही हैं. मानोस लिम्पियास ने गोमेज पर कथित तौर पर व्यापारिक सौदों को प्रभावित करने के लिए अपने पद का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. अदालत ने अधिक जानकारी नहीं दी और कहा कि जांच सीलबंद है. मानोस लिम्पियास खुद को एक संघ के रूप में बताता है, लेकिन इसकी मुख्य गतिविधि कानूनी मामलों को आगे बढ़ाने वाला एक मंच है. इसके अलावा न्याय मंत्री फेलिक्स बोलानोस ने भी इन आरोपों को 'झूठा' कहा है. वहां सांचेज ने लिखा, 'संक्षेप में कहें तो यह मेरी पत्नी पर व्यक्तिगत हमला करके मुझे राजनीति छोड़ने के लिए जमीन, समुद्र और हवा से परेशान करने का एक ऑपरेशन है.'


यह भी पढ़ेंः Israel Airstrike in Lebanon: लेबनान में हिज्बुल्लाह पर 'कहर' बनकर टूटा इजरायल! एयरस्ट्राइक में नेस्तनाबूद की हथियारों की फैसिलिटी