India-Pakistan war: पाकिस्तान की किताबों में बच्चों को आज भी पढ़ाया जाता है कि इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए सभी जंग पाकिस्तान ने जीता है. इस मुद्दे को पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी अक्सर उठाते रहते हैं. जब एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि 1965 का जंग पाकिस्तान ने जीता तो शोएब ने कहा कि '1965 में भारतीय फौज लाहौर की वीआईपी नहर तक आ गई थी, इसके फोटो मौजूद हैं.' 


दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले लोगों से पाकिस्तान की हालात के बारे में चर्चा कर रहे थे. इस दौरान एक दुकानदार ने बताया कि पाकिस्तान के हालात बेकाबू हैं. रमजान का महीना होने के बावजूद मार्केट एकदम डाउन है. शख्स ने बताया कि लोगों के पास पैसे ही नहीं हैं, पाकिस्तान में जो गरीब है वह गरीब होता जा रहा है और जो अमीर है वह अमीर होता जा रहा है. इस दौरान पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि कश्मीर को हम लोग धोखा दे रहे हैं, वहां की चीजें लेते हैं और कश्मीर (पीओके) के लिए कुछ करते नहीं.


पाकिस्तान के रक्षा बजट पर सवाल
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि कश्मीर से बिजली पंजाब आती है और कश्मीर में बिजली नहीं आती. शख्स ने कहा कि पाकिस्तान से अपना देश तो संभल नहीं रहा, यहां हर पाकिस्तानी भारत के कश्मीर की बात करता है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा बजट का भी मुद्दा उठा. पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी में कुल 12 लाख सैनिक हैं, इसके बावजूद सेना का बजट 18 प्रतिशत है, जबकि शिक्षा के लिए 1-2 प्रतिशत खर्च किया जाता है. इस दौरान एक दूसरे पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए रक्षा बजट का होना जरूरी है. 



भारत-पाकिस्तान जंग में क्या हुआ पाकिस्तानी ने बताया
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि उनके क्षेत्र के विधायक ने खुले मंच से कहा था कि जब हम सभी जंग हार जाते हैं तो रक्षा बजट इतना ज्यादा क्यों हैं? इस बात पर एक शख्स ने कहा कि हम 1965 की जंग जीते और 1971 में बहुत अच्छा लड़े. इसपर शोएब चौधरी ने कहा कि '1965 की जंग में भारतीय फौज लाहौर तक आ गई थी, जिसके फोटो भी मौजूद हैं. इसके अलावा 1971 हमने विश्व रिकॉर्ड बनाया और पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने सरेंडर कर दिया.'


यह भी पढ़ेंः ईरान की धमकी के बाद इजरायल तैयार, लड़ाकू विमानों को किया रेडी, सैनिकों की छुट्टी कैंसिल