Israel-Iran Tention: सीरिया स्थित ईरानी दूतावास में हवाई हमले के बाद ईरान ने इजरायल को धमकी दी है. इजरायल ने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए अपने सभी सैनिकों की छुट्टी को रद्द कर दिया है. इजरायली सेना आईडीएफ ने कहा कि 'हमारे सैनिक पहले से युद्ध में हैं, स्थिति को देखते हुए अस्थायी रूप से लड़ाकू इकाइयों की छुट्टी रद्द की गई है. अभी हम मामले की गंभीरता को देखते हुए समीक्षा कर रहे हैं कि हमें और कितने सैनिकों को तैनात करने है. 


टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, सीरिया में ईरान के टॉप जनरल की मौत के बाद मध्य पूर्व में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. सीरिया में हुए हमले पर इजरायल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन ईरान और सीरिया लगातार इजरायल को दोषी मान रहे हैं. बुधवार को इजरायली सेना ने बताया कि उसने हवाई सुरक्षा के लिहाज से सैनिकों को रिजर्व करके रखा है.


तेल अवीव में जीपीएस सेवाएं बंद
इसी बीच रॉयटर्स के पत्रकारों और तेल अवीव में रहने वाले लोगों ने बताया कि जीपीएस सेवायें बंद कर दी गई हैं. माना जाता है कि गाइडेड मिसाइलों को रोकने के लिए जीपीएस को बंद किया जाता है. इसके पहले सीरिया की राजधानी दमिश्क में स्थित ईरानी दूतावास को एक हवाई हमले में नष्ट कर दिया गया था. इस हमले में आईआरजीसी के टॉप जनरल रेजा जहेदी और उनके डिप्टी समेत 5 अन्य अधिकारी मारे गए थे.  सीरिया में जहेदी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देख रहे थे. हिजबुल्लाह के लड़ाकों को हथियार भी यह पहुंचाते थे.


इजरायल पर ईरान का खतरा
ईरान और सीरिया ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. ईरान ने कहा कि यह एक बर्बर कृत्य है, जिसका हम बदला लेंगे और अपने अनुसार लेंगे.  ईरान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल को परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. दूसरी तरफ दमिश्क में हुए इस हमले की इजरायल ने न तो जिम्मेदारी ली न ही इसका खंडन किया, लेकिन इन धमकियों के बाद इजरायल सतर्क हो गया है. अब माना जा रहा है कि ईरान इजरायल पर हमला कर सकता है. 


इजरायल के अधिकारी ने क्या कहा?
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने गुरुवार को बताया कि 'इजरायल अपने खिलाफ होने वाले हर खतरे को गंभीरता से लेता है. हमारे लड़ाकू विमान विभन्न मोर्चे पर तैनात हैं. पिछले छह महीने से हम युद्ध कर रहे हैं, तो हमारी सेना पूरी तरह से सतर्क है. हम हर मोर्चे की निगरानी कर रहे हैं, जहां से भी इजरायल को खतरा समझ आता है, वहां उसको जवाब दिया जा रहा है.' हंगारी ने कहा कि हमारी लड़ाकू इकाइयां पूरी तरह से तैयार हैं. एयर डिफेंस को मजबूत किया गया है.


यह भी पढ़ेंः सऊदी अरब करने जा रहा है पाकिस्तान में 1 अरब डॉलर का निवेश! बलूचिस्तान की चमक जाएगी किस्मत