Sirajuddin Haqqani Home Minister: तालिबान के नेतृत्व में मंगलवार की शाम को अफगानिस्तान में नई सरकार का एलान कर दिया गया. नई सरकार में हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख और सोवियत विरोधी क्षत्रप जलालुद्दीन हक्कानी के बेटे सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री की अहम जिम्मेदारी दी गई है. यानी अब अफगानिस्तान की आंतरिक सुरक्षा और इंटेलिजेंस अब सिराजुद्दीन के पास होगी.


यूएन की आतंकी लिस्ट में सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम


अफगानिस्तान के नए गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम वैश्विक स्तर के आतंकवादियों की सूची में हैं. अमेरिका ने उसके बारे में सूचना पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की वेबसाइट के अनुसार, 2008 में अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या के प्रयास की साजिश में भी वह कथित रूप से शामिल था.


अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्वीकार्य समावेशी सरकार बनाने के लिए तालिबान पर बढ़ते दबाव के बीच यह घटनाक्रम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के पिछले हफ्ते अघोषित दौरे पर काबुल जाने के कुछ दिन बाद सामने आया है. अपने दौरे के दौरान आईएसआई प्रमुख ने मुल्ला बरादर और हिज्ब-ए-इस्लामी नेता गुलबुद्दीन हिकमतयार से मुलाकात की थी और अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चर्चा की थी.


तालिबान सरकार पर पाकिस्तान का छाप


सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्रालय मिलना यह बताता है कि हेबतुल्ला अखुंदजा सीधे-सीधे इसका अगुवाई करते हैं. वो लड़ाके जो जमीन पर लड़ रहे थे, चाहे वो मुल्ला याकूब हो या फिर सिराजुद्दीन हक्कानी हो, इन लोगों ने ऑपरेशन चलाया था. इन लोगों को महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है.


ये भी पढ़ें:


Afghanistan New Govt: तालिबान ने किया नई सरकार का एलान, मुल्ला हसन अखुंद PM और अब्दुल गनी बरादर होंगे अफगानिस्तान के डिप्टी पीएम


Taliban New Government: अफगानिस्तान में 'तालीबान सरकार', शेख हिबातुल्ला अखुंदज़ादा होंगे सुप्रीम लीडर, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय