Latest Trending News: आपने प्यार में तकरार की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन यहां हम जिस कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, वैसी शायद ही पहले कभी सुनी हो. यह मामला सिंगापुर का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में एक शख्स ने कथित तौर पर एक लड़की के खिलाफ तब केस दर्ज करा दिया जब उसने कहा कि हम केवल एक दोस्त हैं.


स्ट्रेट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, के काविशिगन नाम का शख्स सिर्फ केस दर्ज कराने तक ही नहीं रहा. उसने भावनात्मक आघात के लिए लड़की से करीब 24 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है. 


2016 में हुई लड़का और लड़की की मुलाकात


खबरों के अनुसार, के काविशिगन वर्ष 2016 में नोरा टैन नाम की लड़की से मिले. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई. काविशिगन दोस्ती से भी आगे बढ़े और लड़की से प्यार करने लगे. दोनों के बीच एक दिन बातचीत करते करते बड़ी दिक्कत हो गई. 2020 में काविशिगन ने टैन से प्यार का इजहार किया. इसके जवाब में टैन ने कहा कि वह उसे सिर्फ एक दोस्त की नजर से देखती है. वहीं काविशिगन इस रिलेशन को प्यार समझ रहे थे.  


प्यार का इजहार किया तो लड़की ने संपर्क किया बंद


टैन का जवाब सुनकर काविशिगन को काफी बुरा लगा. वहीं, इस घटना के बाद से लड़की ने काविशिगन से संपर्क रखना बंद कर दिया. इस पर काविशिगन खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे. इसके बाद काविशिगन ने अदालत में दो मुकदमे दायर किए. इसमें उन्होंने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान और आघात पहुंचाने का दावा किया.


लड़के ने लड़की पर लगाया ये आरोप


रिपोर्ट के अनुसार, काविशिगन ने लड़की की ओर से कथित तौर पर रिश्ते को सुधारने के लिए एक समझौते का उल्लंघन करने के आरोप में करीब 24 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है. अब इस मामले में सुनवाई शुरू हुई तो लोगों को इस केस का पता चला. यह खबर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें कोर्ट सुनवाई के लिए अगली तारीख 9 फरवरी तय की है. 


ये भी पढ़ें


ब्रॉडबैंड की मिनिमम स्पीड तय, धीमा हुआ इंटरनेट तो सरकार लेगी एक्शन