Shehbaz Sharif Speech: पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार (13 अगस्त) को राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. उन्होंने अपने विदाई भाषण की शुरुआत यह घोषणा करते हुए की कि वह अपनी सरकार के 16 महीने के कार्यकाल के समापन के बाद देश को चलाने की जिम्मेदारी एक कार्यवाहक सरकार (Caretaker Government) को सौंप रहे हैं. 


शाहबाज ने कहा, "हम संवैधानिक तरीकों से सत्ता में आए." उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने कार्यकाल के अंत में संतुष्ट थी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने दी गई शक्तियों का उपयोग करने में बेईमानी नहीं की है.


अंतरिम पीएम पद के लिए बलूचिस्तान अवामी पार्टी के सीनेटर अनवारुल हक काकर के चयन का जिक्र करते हुए उन्होंने उन्हें बधाई दी और कहा, “वह हमारे महान प्रांत बलूचिस्तान से हैं और मुझे यकीन है कि वह सुनिश्चित करेंगे कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो." 


अपने कार्यकाल को लेकर क्या बोले शहबाज शरीफ?


शहबाज शरीफ ने देश के मुख्य कार्यकारी की जिम्मेदारी निभाने के लिए उन पर भरोसा जताने के लिए राष्ट्र और अन्य दलों के नेताओं का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''यह हम पर ईश्वर की कृपा है कि उन्होंने हमें इतिहास के सबसे खराब आर्थिक, राजनीतिक और विदेश नीति संकटों से देश को बाहर निकालने की क्षमता और साहस दिया."


'डूबती कश्ती को तूफानों से बचाकर लाए'


शरीफ ने कहा, "समय और रिकॉर्ड इस बात के गवाह हैं कि हम डूबती कश्ती को तूफानों से बचाकर लाए हैं.'' अपनी सरकार के आखिरी दिनों में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ हुए बेलआउट ऋण समझौते के बारे में उन्होंने कहा कि इस करार से देश में आर्थिक स्थिरता आई है. इसके बाद शरीफ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों और देश को प्रगति और वित्तीय स्वतंत्रता के पथ पर लाने वाले तरीकों के बारे में बताया.


ये भी पढ़ें: Priyanka Gandhi: क्या थी प्रियंका गांधी की वो पोस्ट जिस पर शुरू हुआ बवाल? 41 जिलों में हुई FIR, जानें अपडेट