रियाद: सउद अरब ने कतर के अल जजीरा समाचार चैनल का स्थानीय कार्यालय बंद करवा दिया. सउदी अरब ने कतर के साथ जारी अपने विवाद के बाद यह कदम उठाया है.


सउदी प्रेस एजेंसी ने ख़बर दी है, "सूचना मंत्रालय ने अल जजीरा चैनल का कार्यालय बंद करवा दिया है और इसे जारी किया गया लाइसेंस वापस ले लिया है." चैनल पर आरोप लगाया गया है कि वह ‘आतंकवादी समूहों’ और यमन में विद्रोहियों को बढावा दे रहा है.