फ्लोरिडा: अमेरिका आज एक बार फिर गोलियों की आवाज़ से दहल गया. अमेरका के फ्लोरिडा राज्य के ओरलैंडो शहर में गोलीबारी हुई. इस घटना में करीब पांच लोगों के मारे जाने की खबर है. ऑरलैंडो पुलिस के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

 

पुलिस के मुताबिक इलाके को खाली करवा लिया गया है और अमेरिकी जांच एजेंसी मौके पर मौजूद है. घटना के लेकर ऑरलैंडो पुलिस प्रमुख जल्द ही मीडिया से बात करेंगे. गोली बारी की घटना के पीछे के उद्देश्य को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. खबरों के मुताबिक घटना स्थल पर एक अकेला शूटर था, उसने दफ्तर के भीतर फायरिंग की.