अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में पढ़ कर शायद ही आपको यकीन हो. दिल दहला देनी वाली हत्याओं की श्रृंखला से जुड़े सैम्युअल लिटिल नाम के एक अमेरिकी नागरिक ने स्वीकार किया है कि उसने 90 से ज़्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा है. उससे भी भयानक ये है कि 78 साल के इस व्यक्ति ने ये हत्याएं 50 साल से ज़्यादा की अवधि में की हैं. यानी अमेरिकी ज़मीन पर लगभग पांच दशक तक एक हत्यारा खुले आम घूमता रहा.
जांचकर्ताओं का कहना है कि वो मुश्किल से इनमें से 30 हत्याओं के तार जोड़ पाए हैं. उनका ये भी कहना है कि उनके पास ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे वो लिटिल द्वारा स्वीकारे गए आरोपों को नकार सकें. रूह कंपा देने वाली बात ये है कि जांचकर्ताओं ने अपने खुलासे में कहा है कि लोगों का गला घोंटने के बाद लिटिल को सेक्स संबंधित शारीरिक सुख हासिल होता था.
अधिकारियों का कहना है कि सैम्युअल ने इन हत्याओं के बारे में हर रोज़ नई बातें बताई हैं जिसमें उसने चेहरे, शहर और इससे जुड़ी कई बड़ी जानकारियां अधिकारियों को दी हैं. उसका कहना है कि वो नाइटक्लब और बार जैसी जगहों से महिलाओं को शिकार बनाता था और फिर अपनी गाड़ी में लाकर उनका गला घोंट देता था. वो पहले ही तीन महिलाओं की हत्या के मामले में उम्र कैद की सज़ा काट रहा है लेकिन अधिकारियों को शक है कि उसने कम से कम 14 अन्य राज्यों में और हत्याएं की हैं.
टेक्सास से जुड़े एक अधिकारी का कहना है, "जब हमारी जांच समाप्त होगी तो सैम्युअल लिटिल को अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा सीरियल हत्यार घोषित किया जा सकता है." आपको बता दें कि गैरी रिजवे नाम के व्यक्ति पर अमेरिका में सबसे ज़्यादा सीरियल हत्याओं को अंजाम देने का आरोप है. 1980 से 1990 के बीच गैरी ने वॉशिंगटन में 49 हत्याओं को अंजाम दिया था.
ये भी देखें
MP Polls 2018: वोटिंग आज, शिवराज का राज रहेगा या कांग्रेस आएगी ?