Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले का विरोध न केवल पूरी दुनिया में बल्कि खुद रूस में भी हो रहा है. लगातार लोग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इस कदम की आलोचना करते हुए विरोध में उतर रहे हैं. कई जगह इसे लेकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं, लेकिन विरोध को दबाने के लिए रूसी सरकार सख्त रुख अपना रही है. विरोध करने वाले कुछ पत्रकारों को जहां जेल पहुंचा दिया गया या भारी जुर्माना लगाया गया तो कुछ को धमकियां दी जा रहीं हैं. पत्रकार को धमकाने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक नामी फ्रीलांस जर्नलिस्ट के घर के बहर कुछ लोगों ने एक एक सूअर का कटा हुआ सिर रख दिया.


सीसीटीवी फुटेज में दिखा इसे छोड़ने वाला


एको मॉस्को के संपादक अलेक्सी वेनेडिक्टोव (66 वर्ष) ने कहा कि उन्हें मुझे डराने-धमकाने और देश छोड़ने को मजबूर करने के लिए इस तरह की हरकत की है, वे चाहते हैं कि मैं परेशान होकर देश छोड़ दूं, लेकिन ऐसा नहीं होगा. वे अपने प्लान में सफल नहीं होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक एक सीसीटीवी फुटेज में वेनेडिक्टोव के घर के बाहर सूअर का सिर देखा जा सकता है, इसे एक व्यक्ति फूड डिलीवरी कूरियर के रूप में छोड़कर जाता दिख रहा है.


सूअर के सिर से नहीं डरने वाला


वेनेडिक्टोव कहते हैं कि उनकी सीधी-सादी पत्नी ने बाहर रखी गई सारी चीजें हटा दीं, खून भी साफ कर दिया, लेकिन हमारे सीसीटीवी फुटेज में ये सारी हरकत कैद हो चुकी है. उन्होंने कहा कि 1994 में उन्हें चेचन के चरमपंथी गोली तक मारने वाले थे, लेकिन वह इससे भी नहीं डरे थे. ऐसे में सूअर के सिर से वह नहीं डरने वाले. उन्होंने हंसते हुए कहा कि यहूदी मूल से होने के बाद भी उन्हें सूअर का मांस पसंद है. वहीं इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स फूड डिलिवरी के रूप में सूअर का सिर रखता दिख रहा है, उसे डिलिवरी क्लब कंपनी का बताया गया है. इस पर डिलिवरी क्लब कंपनी का कहना है कि उस शख्स का कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है. उसने कपड़ों का इस्तेमाल किया है.  


3 मार्च को बंद करा दिया था चैनल


बता दें कि अलेक्सी वेनेडिक्टोव का रेडियो चैनल लगातार रूसी सरकार की अलोचना कर रहा था. उसने आक्रमण से पहले भी कई बार रूसी सरकार पर सवाल उठाए थे. युद्द के बाद जब चैनल और आक्रमक हुआ तो 3 मार्च को रेडियो स्टेशन और उसकी वेबसाइट को रूसी सरकार ने बंद करा दिया था.


ये भी पढ़ें


Russia Ukraine War Live Updates: जेलेंस्की की रूस को दो टूक- सीजफायर के लिए बातचीत को तैयार पर एक इंच जमीन नहीं देंगे


Russia Ukraine War: अब यूक्रेन में जॉर्जिया के रास्ते यूक्रेन में सैनिक भेज रहा रूस, अमेरिका के रक्षा अधिकारी ने किया दावा