यूक्रेन के ल्वीव शहर में रूसी मिसाइलों के हमलों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए.  इस हमले में घायल हुए लोगों की जानकारी वहां के स्थानीय गवर्नर ने दी. गवर्नर मकसिम कोजित्स्काई ने कहा कि कुल चार हमले हुए, जिनमें से तीन सैन्य ढांचों पर जबकि एक हमला टायर की दुकान पर हुआ. उन्होंने कहा कि आपातकालीन दस्ते हमलों से लगी आग बुझाने में जुटे हैं. इन घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. यूक्रेन के पूर्वी हिस्सों में रूस के चौतरफा हमलों के बीच पश्चिमी शहर ल्वीव में ये हमले हुए हैं. ल्वीव दो महीने से जारी भीषण हिंसा से काफी हद तक बचा हुआ है. 

 

दरअसल रूस लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर हमला कर रहा है. इसी बीच यूक्रेन के ल्वीव शहर में सोमवार तड़के पांच मिसाइल हमले और कई विस्फोट हुए. यह जानकारी वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने दी.

 

दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मारियुपोल में ‘‘आखिरी दम तक लड़ने’’ का संकल्प किया है. रूसी सेना ने बंदरगाह शहर के एक विशाल इस्पात संयंत्र को नष्ट कर दिया है, जो दक्षिणी यूक्रेन के शहर मारियुपोल में प्रतिरोध का आखिरी स्थान था.

 


पूर्वी यूक्रेन को ‘‘सुरक्षित रखने के लिए सबकुछ कर रहे हैं"-

देश के विभिन्न हिस्सों में मिसाइल और रॉकेट दागे गए हैं. वहीं दूसरी ओर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों पर अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोगों को यातनाएं देने और उन्हें अगवा करने का आरोप लगाया है. जेलेंस्की ने कहा कि वह पूर्वी यूक्रेन को ‘‘सुरक्षित रखने के लिए सबकुछ कर रहे हैं.’’ जेलेंस्की ने रविवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ''यहां ‘‘यातना कक्ष बनाए गए हैं, वे स्थानीय सरकारों के प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय के लोगों का अपहरण कर रहे हैं.’’ जेलेंस्की ने कहा कि मानवीय सहायता सामान की चोरी की गई है, जिससे अकाल की स्थिति उत्पन्न हो रही है.