Russia-Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी सेना (Russian Army) के हमले का आज आठवां दिन है. इस बीच अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) पर बड़ा आरोप लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि शी जिनपिंग रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खुशी से देख रहे हैं, इसलिए चीन अब कभी भी ताइवान (Taiwan) पर हमला कर सकता है. 


चीन देख रहा है कि अमेरिका कितना बेवकूफ है- ट्रंप


डोनाल्ड ट्रंप एक इंटरव्यू में कहा कि चीन देख रहा है कि अमेरिका कितना बेवकूफ है. इसमें कोई शक नहीं है कि जिस तरह रूस ने यूक्रेन पर हमला किया, वैसे ही चीन ताइवान पर हमला करे.'' उन्होंने कहा, ''शी जिनपिंग बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं. उन्होंने देखा कि अफगानिस्तान में क्या हुआ और अमेरिका वहां अपने ही नागरिकों को छोड़कर कैसे बाहर निकला. अब जिनपिंग के पास एक मौका है.''


यूक्रेन के लोग काफी अच्छे ढंग से लड़ रहे हैं- ट्रंप


हालांकि इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन सरकार और वहां के लोगों की तारीफ भी की. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के लोग रूस जैसी ताकतवर सेना से काफी अच्छे ढंग से लड़ रहे हैं. ट्रंप ने कहा, ''मैंने यूक्रेनी सेना को एंटी टैंक मिसाइल दी, जबकि जो बाइडेन और बराक ओबामा ने उन्हें कंबल दिया था.''


इंटरव्यू में ट्रंप ने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तंज भी कसा. ट्रंप ने कहा कि अगर मैं इस वक्त अमेरिका का राष्ट्रपति होता तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कभी यूक्रेन पर हमला नहीं करते. ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध में लोग मर रहे हैं और अमेरिका ऐसा होते देख रहा है.


यह भी पढ़ें-


Russia Ukraine War: भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए रूस खारकीव में 6 घंटे तक युद्ध रोकने को तैयार


Ukraine Russia War: UNGA में रूस के खिलाफ वोटिंग में शामिल नहीं हुआ भारत, अब अमेरिका ने दिया ये बड़ा बयान