वाशिंगटन: पश्चिमी खुफिया अधिकारियों द्वारा यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी आक्रमण का खतरा जताए जाने के बीच अमेरिका (US) यूक्रेन में अपने दूतावास को खाली करने की तैयारी कर रहा है.  अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि विदेश मंत्रालय जल्द ही यह घोषणा करने वाला है कि रूसी आक्रमण की आशंका के मद्देनजर कीव दूतावास के सभी अमेरिकी कर्मचारियों को पहले ही देश छोड़ना होगा. विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की.


मंत्रालय ने पहले यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों के परिवारों को देश छोड़ने का आदेश दिया था. इसके अलावा गैर-आवश्यक कर्मियों से कहा गया था कि वे वहां से प्रस्थान करना चाहते हैं या नहीं, यह उनके विवेक पर निर्भर है. नया कदम ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका ने यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण के बारे में अपनी चेतावनियों को बढ़ा दिया.


अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि सीमित संख्या में अमेरिकी राजनयिकों को यूक्रेन के सुदूर पश्चिम में नाटो के सहयोगी पोलैंड के साथ लगती सीमा के पास स्थानांतरित किया जा सकता है, ताकि देश में अमेरिका की राजनयिक उपस्थिति बरकरार रखी जा सके.


इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने शुक्रवार को कहा कि रूस (Russia) यूक्रेन की सीमा पर अभी और सैनिकों को इकट्ठा कर रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि आक्रमण "किसी भी समय" हो सकता है, शीतकालीन ओलंपिक के दौरान भी जो 20 फरवरी को समाप्त हो रहा है. ब्लिंकन ने मेलबर्न में क्वाड देशों - ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्रियों की एक बैठक के बाद कहा, "सीधे शब्दों में कहें, तो हमें रूसी बढ़त के बहुत परेशान करने वाले संकेत दिखाई दे रहे हैं."


बाइडेन ने अमेरिकियों से देश छोड़ने की अपील की


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में अमेरिकियों से तुरंत देश छोड़ने की अपील की है.  जो बाइडेन ने एनबीसी न्यूज से बातचीत में कहा, "अमेरिकी नागरिकों को वहां से निकलना चाहिए, तुरंत निकलना चाहिए. हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ उलझ रहे हैं. यह बिल्कुल अलग तरह की स्थिति है जो बहुत जल्द नियंत्रण से बाहर जा सकती है.


यह भी पढ़ें:


China से सीमा विवाद को लेकर India को मिला America का साथ, व्हाइट हाउस ने जारी किया ये बड़ा बयान


Ukraine पर अमेरिका की बड़ी चेतावनी, बीजिंग ओलंपिक्स के दौरान ही हमला करेगा रूस, तनाव घटाने के लिए आज पुतिन से बात करेंगे बाइडेन