Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को डेढ़ साल से अधिक हो गया है. बावजूद इसके यह संघर्ष थमता नहीं दिख रहा है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. यूक्रेन के हाल फ़िलहाल में रूस की राजधानी मास्को के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाया है, जिससे रूस बौखलाया हुआ है. ऐसे में रूस बेहद आक्रमक दिख रहा है. ताजा हमलों में रूस ने यूक्रेन के पूर्वी शहर पोक्रोव्स्क पर मिसाइलों की बरसात की है, जिससे कुल आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 31 लोग घायल हो गए हैं. 


अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने शहर की एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया है. इससे पहले यूक्रेन में अधिकारियों ने सोमवार को वीडियो और तस्वीरें जारी कीं, जिसमें लोगों को मलबे के बीच फंसे हुए देखा गया. रूस ने जिस बिल्डिंग पर मिसाइलें बरसाईं हैं वह पांच मंजिला इमारत बताई जा रही है. यूक्रेन में अधिकारियों के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. ऐसे में मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. 


रूसी हमले में आठ लोगों की मौत 


अल जज़ीरा के अनुसार, डोनेट्स्क क्षेत्र के गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार, हमलों में आठ लोग मारे गए, जिनमें पांच नागरिक, दो बचावकर्मी और एक सैनिक शामिल हैं. आंतरिक मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि रूस की तरफ से किये गए पहले हमले में  चार नागरिक मारे गए, जबकि दूसरे हमले में चार लोगों की मौत हुई. क्लिमेंको ने बताया है कि राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं. 


यूक्रेन ने की निंदा


यूक्रेन ने इस हमले की निंदा की है. इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को ने एक साधारण आवासीय इमारत पर हमला किया है. जो उनकी आतंकवादी मानसिकता को दर्शाता है. एक वीडियो पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने लिखा है कि मलबा अभी भी साफ किया जा रहा है और "खोज एवं बचाव अभियान जारी है. 






उन्होंने आगे कहा कि हमें रूसी आतंक को रोकना होगा. दुनिया में जो भी यूक्रेन की मदद करेगा, वह हमारे साथ मिलकर आतंकवादियों को हराएगा. बता दें कि रूस का यह हमला ऐसे समय में आया है, जब दुनियाभर में संघर्ष को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में खाड़ी के प्रमुख देश सऊदी अरब में अंतरराष्ट्रीय नेताओं की बैठक हुई, लेकिन इस बैठक में रूस को शामिल नहीं किया गया. 


ये भी पढ़ें: Imran Khan Case: ‘इमरान खान अपनी जिंदगी जेल में गुजराने के लिए तैयार’, पीटीआई चीफ के वकील का दावा