Ramadan 2024: रमजान के दौरान में मक्का-मदीना में तीर्थयात्र‍ियों की संख्‍या में बड़ा इजाफा होने के चलते टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स की ओर से टूर पैकेज की कीमतों में बड़ा बदलाव क‍िया हुआ है. उमराह ट्रैवल एजेंसियों और टूर ऑपरेटरों की ओर से प्रति व्यक्ति टूर पैकेज की कीमतों को डबल कर द‍िया गया है. इतना ही नहीं रमजान के आखिरी 10 दिनों में क़ियाम अल-लैल (रात्रि के समय जागरण प्रार्थना) के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए क‍िराये में तीन गुना बढ़ोतरी की गई है. रियाद से जेद्दा के ल‍िए भी फ्लाइट्स बुक‍िंग के क‍िराये में बड़ा इजाफा हुआ है.  
 
अरब न्‍यूज की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, रियाद में उमराह ट्रैवल ऑपरेटरों की ओर से व्यक्तिगत टूर बस पैकेज कर क‍िराया ज‍िसका आम द‍िनों में SR110 (सऊदी र‍ियाल)  ($30) है. रमजान के द‍िनों में तीर्थयात्र‍ियों की भीड़ के मद्देनजर अब इसको दोगुना कर SR200 तक कर द‍िया गया है. यानी आम द‍िनों में क‍िराया डबल हो गया है. 


आने वाले समय में क‍िराये के दाम में और बढ़ोतरी की संभावना  


इतना ही आने वाले समय में इस क‍िराये में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. हाई अल-विज़ारत जिले के टूर ऑपरेटर्स का कहना है क‍ि क़ियाम अल-लैल के दौरान यह क‍िराया SR250 और SR300 के बीच और बढ़ने की पूरी संभावना है.  


टूर ऑपरेटर अल-फज्र का कहना है क‍ि उमराह पैकेज की कीमतों में बढ़ोतरी रमजान के दौरान तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ की वजह से है. साथ ही यह भी कहा कि इसकी कीमतों में वृद्धि का कारण वैट की दरों में 15 फीसदी की बढ़ोतरी भी है. 


ज्यादातर लोग मक्का-मदीना के शहरों में गुजारना चाहते हैं द‍िन 
 
उमरा पैकेज की जानकारी लेने आए रियाद के अब्दुर रहमान ओमेरी ने बताया क‍ि ज्यादातर लोग मक्का और मदीना के पवित्र शहरों में रमजान का समय गुजारना चाहते हैं. राजधानी में उमराह ट्रैवल ऑपरेटर्स की संख्‍या करीब 100 के आसपास है जोक‍ि अध‍िकतर अल-विज़ारत और बाथा जिलों में मौजूद हैं. 


हर साल रमजान के वक्‍त हो जाती है उमराह पैकेज की कीमतों में बढ़ोतरी  


र‍िपोर्ट के मुताब‍िक उमराह पैकेज की कीमतों में बढ़ोतरी हर साल रमज़ान के वक्‍त देखी जाती है. कोरोना महामारी के वजह इस पैकेज के क‍िराये में वृद्धि नहीं हुई थी. अब जब कोव‍िड 19 के प्रत‍िबंध हटा द‍िए गए हैं तो तीर्थयात्र‍ियों की संख्‍या बढ़ने लगी हैं. मक्का में ग्रैंड मस्जिद में उमरा तीर्थयात्रियों की तादाद बढ़ी है ज‍िससे कीमतों में वृद्धि की गई है. इतना ही नहीं फ्लाइट्स की भारी ड‍िमांड है. रियाद से जेद्दा के लिए फ्लाइट्स तेजी से फुल हो जा रही हैं. 


रियाद ट्रैवल कंपनी के सुपरवाइजर मोहम्मद असलम जमील का कहना है क‍ि रमजान के दौरान रियाद से जेद्दा की फ्लाइट्स की भारी ड‍िमांड की वजह से पास की कुछ तारीखों के ल‍िए पहले ही ट‍िकट ब‍िक चुके हैं.  


रियाद से जेद्दा राउंड ट्रिप बुकिंग में इजाफा  


उन्‍होंने बताया क‍ि मैंने फरवरी, 2024 के तीसरे हफ्ते में फैमिली के लिए शुक्रवार (22 मार्च) के लिए रियाद से जेद्दा राउंड ट्रिप बुक की थी ज‍िसकी क‍िराया प्रत‍ि पैसेंजर 592 सऊदी र‍ियाल था. वहीं, अब जब ट‍िकट का क‍िराया चेक क‍िया तो यह 1000 से 500 सऊउी र‍ियाल के बीच पहुंच गई है. अगले सप्‍ताह के ल‍िए इसका क‍िराया 2000 सऊदी रियाल होगा और अगर क‍ियाम अल-लेल के दौरान हवाई यात्रा करते हैं तो इसकी कीमत 2,500 सऊदी र‍ियाल प्रत‍ि यात्री होने की संभावना है.  


उनका कहना क‍ि आम द‍िनों की तुलना करें तो ट‍िकट बेहद ही सस्‍ता होता है जोक‍ि अब 1000 सऊदी र‍ियाल के आसपास पहुंच गया है. वहीं ईद-उल-फितर के करीब की तारीखों पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के ट‍िकटों का क‍िराया भी बढ़ गया है क्योंकि कई प्रवासी अपने परिवार और दोस्तों के साथ ईद मनाने के लिए अपने घर वापस जाने की योजना बना रहे हैं.  


पर‍िवार के साथ ईद मनाने भी आ रहे लोग
 
किंग सऊद विश्वविद्यालय में काम करने वाले एक भारतीय मोहम्मद सेराजुद्दीन का कहना है क‍ि वो ईद समारोह के लिए अपने परिवार के साथ शामिल होने के लिए 4 अप्रैल को भारत की यात्रा कर रहे हैं. इसके ल‍िए मैंने 28 फरवरी को रियाद से नई दिल्ली का टिकट बुक कराया था ज‍िसका क‍िराया 985 सऊदी र‍ियाल था, लेकिन अब अगर उस डेट के ल‍िए ट‍िकट बुक की जाए तो इसके ल‍िए करीब 1,200 सऊदी र‍ियाद देने होंगे. 


यह भी पढ़ें: पाक‍िस्‍तान को मिला अमेरिका का साथ, टीटीपी के आतंकियों की अब खैर नहीं