Quran Burning In Denmark: इस्‍लामिक अनुयायियों के पवित्र महीने रमजान में कुरान (Quran) जलाने की घटना ने बवाल मचा दिया है. यूरोप के एक देश डेनमार्क (Denmark) में एंटी-मुस्लिम दक्षिण पंथी समूह Patrioterne Gar के सदस्यों ने कुरान जलाई, जिसका फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया. इससे इस्‍लामिक देश आक्रोशित हो उठे हैं. इस्‍लामिक देशों की ओर से घटना पर कड़ा विरोध जताया जा रहा है.


तुर्की, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान से लेकर अफ्रीका के इस्‍लाम-बहुल देशों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना शुक्रवार की है, जब डेनमार्क में एक एंटी-मुस्लिम दक्षिण पंथी समूह के सदस्य इस्लाम विरोधी बैनर के साथ राजधानी स्टॉकहोम में तुर्की दूतावास (Turkish Embassy) के सामने इकट्ठे हुए. इस दौरान उन्‍होंने तुर्की के झंडे में आग लगा दी और दूतावास के सामने ही कुरान की प्रति भी जलाई.




सऊदी किंगडम ने कहा- नफरत और उग्रवाद बर्दाश्‍त नहीं
इस घटना के बाद तुर्की सरकार ने अपने देश में डेनमार्क के राजदूत को तलब कर कड़ा विरोध जताया. वहीं, अब सऊदी अरब ने भी बड़ा बयान दिया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'सऊदी अरब कोपेनहेगन में तुर्की के दूतावास के सामने एक चरमपंथी समूह की ओर से पवित्र कुरान को जलाने की कड़े शब्दों में निंदा करता है.' बयान में आगे कहा गया, 'सऊदी किंगडम संवाद, सहिष्णुता और सम्मान के मूल्यों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देता है और नफरत और उग्रवाद को अस्वीकार करता है.'






पाकिस्तान ने भी जताया आक्रोश
डेनमार्क में कुरान जलाने की घटना के विरोध में पाकिस्तान के इस्‍लामिक संगठनों में आक्रोश है. पाकिस्‍तानी हुकूमत की ओर से घटना की निंदा की गई है. पाकिस्तानी विदेश ऑफिस की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने कहा, ‘दुनिया में जानबूझकर इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति की जा रही है. यह सब मुसलमानों और उनकी आस्था के खिलाफ बढ़ती नफरत, नस्लवाद और इस्लामोफोबिया का स्पष्ट उदाहरण है.'








इस साल दूसरी बार कुरान को लगाई गई आग
म‍ीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेनमार्क में इस साल यह दूसरी घटना है, जब कुरान में आग लगाई गई हो. इस बार तो तुर्की के दूतावास (Turkish Embassy) पर तुर्की का झंडा भी जला डाला गया है. इस घटना पर तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कड़ा ऐतराज जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍म कार्रवाई की मांग की है. तुर्की ने कहा है कि इस तरह की हरकत को कतईं बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: कुरान की बेअदबी पर बच्चे को धमकियों से ब्रिटिश गृह मंत्री ब्रेवरमैन चिंतित, कहा- 'इस्लाम को विशेष सुरक्षा नहीं'