Elections in Australia : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने देश में फेडरल चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शुक्रवार (28 मार्च) की सुबह में कैनबरा के संसद भवन में चुनाव की तारीख की घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश में 3 मई (शनिवार) को संघीय चुनाव होगा. ऑस्ट्रेलिया की जनता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी. ऑस्ट्रेलिया में इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल लेबर पार्टी और पीटर डटन के नेतृत्व वाली विपक्षी दल लिबरल पार्टी के बीच है.

Continues below advertisement

संसद को भंग करने के लिए गवर्नर जनरल से मिले प्रधानमंत्री

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शुक्रवार (28 मार्च) की सुबह में देश की 47वीं संसद को भंग करने के लिए गवर्नर जनरल सैम मोस्टिन से मुलाकात की और देश में अगली सरकार के बनाने के लिए पार्टियों को पांच हफ्ते तक चुनावी अभियान चलाने को लेकर चर्चा की.

Continues below advertisement

सत्ताधारी और विपक्षी दल के बीच होगी कड़ी टक्कर

उल्लेखनीय है कि 150 सीटों वाली ऑस्टेलिया की संसद में इस वक्त प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के नेतृत्व वाले सत्ताधारी दल लेबर पार्टी के पास 78 सीटें हैं, इसमें लेबर पार्टी के पास बहुमत के आंकड़े से दो सीटें अधिक है. वहीं, पीटर डटन के नेतृत्व वाली विपक्षी लिबरल पार्टी के पास संसद में 54 सीटें हैं.

इसका मतलब है कि देश की संसद में बहुमत हासिल करने के लिए लिबरल पार्टी को चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. जबकि एंथनी अल्बनीज इस बात पर अड़े हुए हैं कि सरकार इस चुनाव में अपने दम पर वापस आ सकती है, हालांकि अधिकांश ओपिनियन पोल्स ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में अस्थिरता की संभावना जताई है.

अल्बनीज देश में बनाना चाहते हैं रिकॉर्ड

लेबर पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 1998 में जॉन हावर्ड के बाद दूसरे कार्यकाल जीतने वाले पहले प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं. अल्बनीज ने देश में दूसरे कार्यकाल के लिए तर्क देते हुए कहा, “देश में पिछली गठबंधन वाली सरकारों ने जो गंदगी फैलाई थी, उसे साफ करने में हमेशा तीन साल से ज्यादा का समय लगेगा.”