लंदन: राजकुमार विलियम ने अपने भाई राजकुमार हैरी और भाभी मेगन मर्केल द्वारा लगाए गए नस्लभेद के आरोपों पर ब्रिटेन के शाही परिवार का बचाव करते हुए कहा कि उनका परिवार नस्लवाद का बिल्कुल समर्थन नहीं करता.


अपने भाई से करेंगे बात


उन्होंने गुरुवार को पूर्व लंदन में एक स्कूल की आधिकारिक यात्रा के दौरान यह बात कही. 'ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज' विलियम ने खुलासा किया कि जबसे साक्षात्कार प्रसारित हुआ है तब से उन्होंने अपने छोटे भाई हैरी से बात नहीं की है, लेकिन वह ऐसा करेंगे.


पत्रकारों ने जब विलियम (38) से विवाद के बारे में सवाल पूछे तब उनकी पत्नी और 'डचेज ऑफ कैम्ब्रिज' कैथरीन भी उनके साथ थीं.


साक्षात्कार में सामने आई थी नस्लभेद की बात


हैरी और मेगन ने ओपरा विनफ्रे को दिये साक्षात्कार में खुलासा किया है कि शाही परिवार के एक अनाम व्यक्ति ने उनके बेटे आर्ची की मिश्रित नस्ल को लेकर चिंता व्यक्त की थी, तब से यह मामला ब्रिटेन की मीडिया में छाया हुआ है.


विलियम ने कहा, ''हमारा परिवार नस्लवाद का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता.'' विलियम से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने भाई से बात की है तो उन्होंने जवाब दिया, ''मैंने अभी उनसे बात नहीं की है, लेकिन ऐसा करने की योजना है.''


ये भी पढ़ें.


एप्पल ने भारत में आईफोन-12 का उत्पादन शुरू किया, रवि शंकर प्रसाद ने कहा- लोगों को मिलेगा रोजगार