Population of Hindus: दुनिया में हिंदुओं की आबादी को लेकर Pew Reasearch ने आंकड़े पेश किए हैं. साल 2020 के मुताबिक, दुनिया में सिर्फ तीन देश ऐसे हैं, जहां पर हिंदू बहुसंख्यक हैं. बाकी सभी देशों में हिंदुओं की संख्या काफी कम है. अगर सभी धर्मों के लिहाज से बात करें तो दुनिया में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग तीसरे नंबर पर हैं. दुनिया में सबसे अधिक क्रिश्चियन, उसके बाद मुस्लिम फिर हिंदुओं की संख्या है. पूरी दुनिया में सबसे अधिक हिंदू भारत में निवास करते हैं.

हिंदू धर्म दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा धर्म है, जिसमें कई अलग-अलग देशों में लगभग 1.2 अरब हिंदू हैं. लेकिन आश्चर्य करने वाली बात यह है कि हिंदू धर्म केवल तीन देशों में प्रमुख धर्म है. इन तीन देशों में से एक भारत की 78.9 फीसदी आबादी हिंदू धर्म को मानती है. वहीं भारत दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है. अन्य दो देश नेपाल की आबादी में हिंदुओं की संख्या 80.6 फीसदी है और मॉरीशस में 48.4 फीसदी हिंदू हैं. आश्चर्य की बात यह भी है कि इतनी अधिक हिंदू आबादी होने के बावजूद किसी भी देश का धर्म हिंदू नहीं है. कैरेबियन, दक्षिण पूर्व एशिया, उत्तरी अमेरिका और दक्षिण अमेरिका सहित दुनिया भर के कई क्षेत्रों में भारी संख्या में हिंदू निवास करते हैं. 

पाकिस्तान में तेजी से घटी हिंदुओं की संख्या
संख्या के लिहाज से बात करें तो सबसे 100 करोड़ से अधिक हिंदू भारत में निवास करते हैं. वहीं नेपाल में 28 करोड़ से अधिक हिंदू निवास करते हैं. इसके बाद बांग्लादेश में करीब 14 करोड़ हिंदू रहते हैं. पाकिस्तान की बात करें तो यहां इंडोनेशिया से भी कम 4 करोड़ से भी कम हिंदू रहते हैं, जबकि इंडोनेशिया में 4 करोड़ से अधिक हिंदू रहते हैं. पाकिस्तान की बात इसलिए महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी करीब 20 फीसदी थी, जो अब घटकर 2 फीसदी से भी कम हो गई है.

साल 2020 के मुताबिक, दुनिया के टॉप 10 हिंदुओं की आबादी वाले देश-

देश आबादी का प्रतिशत कुल आबादी दुनिया में हिंदू आबादी का प्रतिशत
भारत 78.9% 1,093,780,000 94.19%
नेपाल 80.6% 28,600,000 2.46%
बांग्लादेश 8.2% 13,790,000 1.19%
इंडोनेशिया 1.6% 4,210,000 0.36%
पाकिस्तान 1.9% 3,990,000 0.34%
श्रीलंका 13.7% 3,090,000 0.27%
अमेरिका 0.5% 2,510,000 0.22%
मलेशिया 5.8% 1,940,000 0.17%
यूके 1.6% 1,030,000 0.09%
यूएई 7.7% 660,000 0.06%

 

भारत में दुनिया की सबसे बड़ी हिंदू आबादी लगभग 1.094 बिलियन है, जो भारत की विशाल आबादी का 78.9 फीसदी है. इसके अलावा विश्व के लगभग 95 फीसदी हिंदू भारत में रहते हैं. भारत में अधिकांश हिंदू शैव और वैष्णव संप्रदाय के हैं. नेपाल में 28.6 मिलियन के साथ दूसरी सबसे बड़ी हिंदू आबादी है, जो देश की आबादी का 80.6 फीसदी है.

बांग्लादेश और इंडोनेशिया में कितने हिंदू
बांग्लादेश में हिंदुओं की तीसरी सबसे बड़ी आबादी लगभग 13.8 मिलियन है. बांग्लादेश में हिंदू धर्म दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, जहां पर लगभग 8.2 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. बड़ी संख्या में हिंदू होने के बावजूद बांग्लादेश में 1940 के बाद से हिंदू आबादी में लगातार कमी देखी गई है. वहीं 4.2 मिलियन से अधिक की हिंदू आबादी के साथ इंडोनेशिया में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हिंदू समुदाय है. बांग्लादेश की तरह इंडोनेशिया में भी 90 फीसदी मुस्लिम रहते हैं. केवल 1.6 फीसदी इंडोनेशियाई लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं.

यह भी पढ़ेंः Pakistan Fear: 'दुनियाभर में भारत के जासूस...', अमेरिकी मीडिया में दावे के बाद खौफ में पाकिस्तान