PM Modi In Japan: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क और आईपीईएफ की शुरुआत की घोषणा करेंगे, जापान की राजधानी टोक्यो में इसकी शुरुआत आज दोपहर होगी. अमेरिका के नेतृत्व वाली इस आर्थिक मंच को क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने, अधिक लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे में निवेश के रूप में पेश किया जाता है. 


जापानी अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो से इस पहल में शामिल होने के लिए अपने देश की इच्छा व्यक्त करने की उम्मीद है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि ताइवान आईपीईएफ की लॉन्चिंग में शामिल नहीं होगा, जवाब में, ताइवान के विदेश मंत्रालय ने निर्णय को "खेदजनक" बताया. इसमें कहा गया है कि ताइवान आईपीईएफ में शामिल होने के लिए सक्रियता से तरीके तलाशता रहेगा. इस बीच, चीन को मिर्ची लगी है. चीन विदेश मंत्री ने नए आर्थिक ढांचे पर चिंता व्यक्त की है. वांग यी ने कहा कि उनका देश क्षेत्र में विभाजन और टकराव पैदा करने वाली किसी भी पहल का विरोध करता है.


अमेरिका और एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की अधिक निकटता से काम करने में मिलेगी मदद- व्हाइट हाउस


वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा है कि नया हिंद-प्रशांत व्यापार समझौता आपूर्ति शृंखला, डिजिटल व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा, कर्मचारी सुरक्षा और भ्रष्टाचार निरोधी प्रयासों सहित विभिन्न मुद्दों पर अमेरिका और एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की अधिक निकटता से काम करने में मदद करेगा. हालांकि, इसके प्रावधानों को लेकर सदस्य देशों के बीच सहमति बनना बाकी है, जिससे प्रशासन के लिए अभी यह बता पाना मुश्किल है कि समझौता वैश्विक जरूरतों को पूरा करते हुए अमेरिकी श्रमिकों और व्यवसायों की मदद करने के वादे को कैसे पूरा कर सकता है.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली में घर में मिले मां-बेटियों के शव, गेट पर लगा था वार्निंग नोट- अंदर आने पर लाइटर न जलाएं


Stunt Video: अजय देवगन स्टाइल में स्टंट कर रहा था युवक, पुलिस ने गाड़ी जब्त कर भेजा हवालात