Philippines Typhoon Update: फिलीपींस (Philippines) में तूफान ‘राय’ (Typhoon Rai) ने भीषण तबाही मचाई है. भीषण आपदा तूफान राय की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है. वहीं कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. नेशनल पुलिस (National Police) ने सोमवार को कहा कि इस साल फिलीपींस में आए सबसे तेज तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 208 हो गई है. टाइफून राय ने द्वीपसमूह के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों में तबाही मचाने के बाद कम से कम 239 लोग घायल हो गए और 52 लापता हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह हाल के वर्षों में देश में आए सबसे घातक तूफानों में से एक है.


फिलीपींस में तूफान से 208 की मौत


फिलीपींस में गुरुवार को एक सुपर टाइफून राय (Typhoon Rai) की वजह से सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. तूफान के देश में टकराने के बाद 300,000 से अधिक लोग अपने घरों और समुद्र तट के किनारे के रिसॉर्ट से भागने को मजबूर हो गए. फिलीपीन रेड क्रॉस (Philippine Red Cross) ने तटीय क्षेत्रों में जान माल के काफी नुकसान की सूचना दी है. रेड क्रॉस के अध्यक्ष रिचर्ड गॉर्डन (Red Cross Chairman Richard Gordon) ने कहा कि घरों, अस्पतालों, स्कूल और सामुदायिक भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है.


ये भी पढ़ें: Sri Lanka News: श्रीलंका ने कोरोना नियमों में किया बड़ा बदलाव, सार्वजनिक स्थानों पर दिखाना होगा Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट


Typhoon Rai से काफी नुकसान


बताया जा रहा है कि तूफान राय (Typhoon Rai) ने घर, अस्पताओं की छतों को तोड़ दिया, कई पेड़ उखड़ गए, कंक्रीट के बिजली के खंभों को गिरा दिया, लकड़ी के घरों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया, और कई गांवों में बाढ़ आ गई. प्रांतीय गवर्नर आर्थर याप (Provincial Governor Arthur Yap) ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि बोहोल द्वीप जो अपने समुद्र तटों के लिए जाना जाता है, जहां काफी नुकसान हुआ है. चॉकलेट हिल्स (Chocolate Hills) वाले इलाकों में 74 लोग मारे गए हैं. 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवा की वजह से सिरगाओ, दीनागट और मिंडानाओ द्वीपों पर भी भीषण तबाही हुई है. 


राहत और बचाव कार्य जारी


इस तूफान की तुलना 2013 में सुपर टाइफून हैयान (Super Typhoon Haiyan) के साथ की जा रही है. हैयान देश में रिकॉर्ड पर सबसे घातक चक्रवात था, जिसमें 7,300 से अधिक लोग मारे गए या लापता हो गए थे. फिलहाल कई क्षेत्रों में कोई संचार नहीं है. कई इलाकों में बिजली भी ठप है. राहत और बचाव कार्य जारी. हजारों सैन्य, पुलिस, तटरक्षक बल और दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है.