Philippines Ship Accident: दुनिया के सबसे बड़े महासागर पैसेफिक ओशियन में स्थित फिलीपींस का जहाज हादसे का शिकार हो गया. यहां सैकड़ों यात्रियों को लेकर जा रहे पानी के जहाज में आग लग गई, जिससे वो समंदर में ही धू-धूकर जलने लगा. अफरा-तफरी के बीच फिलीपींस कोस्‍ट गार्ड्स द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.


अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, जहाज पर 120 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. हादसा रविवार, 18 जून को तब हुआ, जब जहाज सिकीजोर प्रांत से मध्य फिलीपींस के बोहोल प्रांत की ओर जा रहा था. यात्रा के दौरान उसके एक हिस्‍से में आग लग गई, और फिर देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे जहाज को घेर लिया. फिलीपींस के तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि उस जहाज का नाम एम/वी एस्पेरांज़ा स्टार (M/V Esperanza Star) है, उसके जरिए यात्रियों को लाया-ले जाया जाता है. आग लगने के बाद से वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. आग की लपटों को बुझाने के लिए कई बड़ी नौकाओं के साथ एक तटरक्षक पोत को भी तैनात किया गया है. 




हताहतों की संख्या का अभी नहीं चला पता
अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया कि कितने लोगों को बचा लिया गया है या कितनों की जानें गई हैं. हालांकि, कोस्टगार्ड द्वारा जारी की गई तस्वीरों और वीडियो में घाट के एक छोर पर दो डेक से आग की लपटें और काला धुआं निकलता दिख रहा है.






इस दौरान वहां कोस्टगार्ड के कर्मी एक अन्य जहाज से वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर आग बुझाने की कोशिश करते देखे गए.






इसके अलावा मछली पकड़ने वाली नाव और कुछ अन्‍य बोट वहां नजर आई हैं. इस तरह, फिलहाल आग पर काबू पानी की कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: फिलीपींस में सेना का C-130 विमान क्रैश, कम से कम 40 लोग बचाए गए