India Pakistan Relations: पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी का नया वीडियो सामने आया है. हर बार की तरह इस बार भी वह भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के बारे में बात करते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सरकार ने भारतीय नेवी से मदद मांगी है. सोहैब के मुताबिक पिछले पांच छह दिनों से पाकिस्तान के कुछ लोग समुद्र में खो गए हैं. पाकिस्तान सरकार उन्हें अबतक खोजने में नाकामयाब साबित हुई है. यही वजह है कि उसे भारत से मदद मांगनी पड़ रही है.


पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अपने एक्सपर्ट से पूछा कि क्या वह इस मामले में हमारी मदद करेंगे? इसपर  एक्सपर्ट ने जवाब देते हुए कहा, "जरूर वह हमारी मदद करेंगे. इसकी मैं आपको एक मिसाल देता हूं. एक महीने पहले ही उन्होंने हमारे कुछ बंदों को सोमालियाई डाकुओं से छुड़ाएं हैं. उस दौरान हमने उनसे मदद नहीं मांगी थी. फिर भी उन्होंने हमारी मदद की थी. अब तो हम उनसे मदद मांग रहे हैं. मुझे उम्मीद है वह हमारी मदद कर सकते हैं.''



भारत के साथ रिश्ते पर बात करते हुए एक्सपर्ट ने अपने बच्चे का उदाहरण पेश किया. उसने बताया, ''यह मेरा बच्चा है. इसे अच्छी तरह पता है कि भारत डेवलप हो चुका है. उनके पास अच्छी एजुकेशन सिस्टम है, लेकिन इसके दिमाग में भरा हुआ है कि भारतीय लोग अच्छे नहीं होते हैं. इसके दिमाग में ये किसने भरा? यह तो मेरे साथ हमेशा रहता है. मैं आपको इसका जवाब देता हूं. यह स्कूल जाता है. वहां कई तरह के बच्चों से मिलता है. कुछ शिक्षक भी भारत विरोधी होते हैं. इस तरह वहां एक अलग ही वातावरण बन जाता है. आखिर में यह भी उन बातों से सहमत हो जाता है कि भारतीय लोग अच्छे नहीं होते हैं.''


एक्सपर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कुछ ही अमीर लोग दान करते हैं. इसमें बिजनेसमैन एलन मस्क का नाम सबसे ऊपर आता है. भारत की तरफ से टाटा, अंबानी जैसे लोग आते हैं जो दिल खोलकर दान करते हैं. इन्होंने कभी भी मुस्लिमों को ना नहीं बोला है. वह हमसे बहुत आगे निकल गए हैं. वह अब चांद पर पहुंच गए हैं और आईटी सेक्टर से अपने व्यापार कर रहे हैं. हमारी तरह अभी आलू प्याज पर ही नहीं रुके हैं. 


यह भी पढ़ें- अमेरिका का मोदी सरकार पर हमला, कहा- CAA मुस्लिमों के खिलाफ, यह कानून भेदभावपूर्ण