Pakistan News : पाकिस्तान की एक महिला यूट्यूबर ने अचानक से अपना यूट्यूब चैनल बंद करने का फैसला लिया है, जबकि इस यूट्यूबर के पास 1 लाख 61 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. इस चैनल का नाम अनम शेख ऑफिसियल है, जिसे अनम शेख चला रही थी, हाल ही में उनकी शादी हुई है. चैनल बंद करने की वजह उन्होंनें स्पष्ट नहीं की है, लेकिन ऐसा लगता है कि उनके ऊपर पाकिस्तान के मौलानाओं का दबाव हो सकता है, क्योंकि अनम शेख आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर लोगों से चर्चा करती थी. 


अनम शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर आखिरी वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह उनका शायद आखिरी वीडियो होगा आज के बाद वह अपने चाहने वाले लोगों के बीच नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के लिए कई बार कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. अनम ने बताया कि उनके लिए यूट्यूब छोड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन वह वीडियो न अपलोड कर पाने की वजह से कई दिनों से परेशान हैं. अनम ने बताया कि इस यूट्यूब चैनल के लिए उनके फैमिली ने उनका बहुत सपोर्ट किया है. अनम के पति ने भी कहा है कि अनम जो चाहे कर सकती हैं, लेकिन अनम ने अब यूट्यूब चैनल को बंद करने का फैसला लिया है. 


मोहब्बत का पैगाम देने निकली थी अनम
अनम की बातों से लग रहा है कि वह यूट्यूब चैनल छोड़ना नहीं चाहती हैं, लेकिन किसी मजबूरी की वजह से वे इसे बंद कर रही हैं. अनम ने बताया कि उनके पति ने भी मना नहीं किया है, तो आखिर कौन सा दबाव है, जिसकी वजह से अनम के चैनल बंद करना पड़ रहा है? अनम शेख ने बताया कि उन्होंने साल 2022 में इस चैनल की शुरूआत की थी, जिसके माध्यम से वो दुनिया में मोहब्बत का पैगाम देने की कोशिश कर रही थी. अनम ने बताया कि उनकी इस पहल की वजह से लोगों में बड़ा बदलाव आया है, लेकिन अब उन्हें यह चैनल बंद करना पड़ेगा. 



कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने क्या कहा? 
अनम के आखिरी वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि चैनल को आगे बढ़ाने के लिए भावनात्कमक स्टंट है. वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि पाकिस्तान की आर्मी अनम को वीडियो नहीं बनाने दे रही है. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में फ्रीडम ऑफ स्पीच का लोगों के पास अधिकार नहीं है. कई यूजर ने अनम फ्यूचर में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी हैं. अनम ने आखिरी में कहा कि यह चैनल अब बंद हो रहा है वीडियो में इसमें अपलोड नहीं होंगे. जो वीडियो चैनल पर पहले से अपलोड हैं वह चलेंगे या नहीं यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है.


यह भी पढ़ेंः चीन को दे रहे थे खुफिया जानकारी, जर्मनी और ब्रिटेन से जासूसी के आरोप में 5 गिरफ्तार