Pakistan Sufi saint Video: भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर हमेशा से ही एक गंभीर मुद्दा रहा है. पाकिस्तान हर संभव मंचों पर कश्मीर राग अलापने से बाज नहीं आता है. वहीं, भारत हमेशा से ही इस प्रोपेगेंडा के खिलाफ कड़ा रूख अपनाता है. इन सबके बीच पाकिस्तान के एक सूफी संत सुलेमान मिस्बाही ने अपने ही देश के रहने वालों पर सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोग आपस में ही कुत्ते की तरह लड़ते रहते है. इस तरह से वो कभी भी कश्मीर को हासिल नहीं कर पाएंगे.


पाकिस्तानी सूफी संत सुलेमान मिस्बाही ने एक वीडियो में कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमने आज तक जितना आपस में मिलकर किया है, उसे अच्छा तो हम पर छत आकर गिर जाए. हमलोग इस तरह से लड़ रहे हैं, जैसे आपस में कुत्ते लड़ते हैं. किसी को हया नहीं है कि हम कहां खड़े हैं.


मस्जिदों में ही लड़ने लग जाते हैं- सुलेमान मिस्बाही
सुलेमान मिस्बाही (Suleman misbahi) ने एक कार्यक्रम के दौरान किसी घटना का जिक्र करते हुए इस्लाम धर्म को मानने वालों पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा कि बेशर्मों की तरह कुछ लोग मस्जिदों में ही लड़ने लग जाते हैं.






उन्होंने आगे कहा कि इतना ही लड़ने का शौक है तो कश्मीर के बॉर्डर पर जाकर लड़े. ये सारे लोग एक-दूसरे के साथ ही लड़ेंगे. इनमें अगर इस तरह आपस में लड़ने की आदत नहीं होती तो कश्मीर हम लोग आजाद करवा लेते. (एबीपी न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)


कश्मीर से हट चुका है आर्टिकल 370
भारत ने जब से कश्मीर के ऊपर से आर्टिकल 370 और 35A हटाया है, उसके बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट बढ़ गई है. पाकिस्तानी सरकार ने कई मौकों पर कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A हटाने वाले मुद्दे को बार-बार उठाया है और उसे हर बार मुंह की खाई है. इस बार भी जब भारत में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भाग लेने पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो आए थे, उन्होंने कश्मीर के मुद्दे को उठाया था.


ये भी पढ़ें:Imran Khan Bail: '...वो मुझे मार देंगे', पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान बोले- आर्मी ने मुझे किया किडनैप