Imran Khan On Kashmir: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि कश्मीर का अनसुलझा विवाद (Kashmir Issue) चिंता का विषय है. दोनों देशों को अच्छे पड़ोसी की तरह वार्ता की मेज पर इस मामले का समाधान करना चाहिए. इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर यह मुद्दा जारी रहता है तो हमेशा दोनों परमाणु शक्तियों के बीच संघर्ष होने की आशंका कायम रहेगी. तो आपके सवाल पर मेरा जवाब है, हां यह मुझे चिंतित करती है और हमारा एकमात्र मुद्दा कश्मीर है और हमें अच्छे पड़ोसी की तरह वार्ता की मेज पर इसका समाधान करना चाहिए. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को स्पष्ट कर दिया है कि उसकी इच्छा इस्लामाबाद के साथ आतंकवाद विद्वेष और हिंसा से मुक्त माहौल में सामान्य पड़ोसी की तरह संबंध स्थापित करने की है. 


पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग


भारत ने कहा कि यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह आतंकवाद (Terrorism) और विद्वेष मुक्त माहौल बनाए. भारत बार-बार साफ कर चुका है कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा था और हमेशा रहेगा. साक्षात्कार के दौरान पूछा गया कि क्या सीमा पर गलत आंकलन से स्थिति नियंत्रण से बाहर जा सकती है? खान ने सहमति जताई कि कश्मीर में 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद उत्पन्न सैन्य गतिरोध बढ़ सकता था. उन्होंने कहा कि यह आसानी से बढ़ सकता था. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए उन्होंने तब के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सबसे शक्तिशाली देश के प्रमुख होने के नाते आह्वान किया था कि यह बहुत अहम है कि हम इस कश्मीर मुद्दे का समाधान करें.


कश्मीर मसले का समाधान अच्छे पड़ोसी की तरह हो- इमरान


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने आगे कहा कि जैसे ही मेरी सरकार सत्ता में आई, पहला काम मैंने किया कि भारत से संपर्क किया और मैंने कहा कि देखिए आप एक कदम हमारी ओर बढ़ेंगे तो हम दो कदम आपकी ओर बढ़ाएंगे. इमरान खान ने दावा किया कि उन्होंने इसके लिए सभी कोशिश की. उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य नहीं होने के लिए विचारधारा को दोषी ठहराया. अफगानिस्तान के मुद्दे पर खान ने कहा कि अमेरिका को आज नहीं तो कल तालिबान सरकार को मान्यता देनी होगी.


ये भी पढ़ें:


Emergency In Canada: कनाडा में आपातकाल लागू, शांतिपूर्ण ट्रक मार्च से घबराए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने उठाया कदम


Ukraine Tension: 'यूक्रेन पर रूस के हमले का दिन होगा 16 फरवरी', यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की का बयान