Imran Khan News: पाकिस्तान में जारी बवाल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान ने अपने करीबियों को छिपने की सलाह दी है. पीटीआई अध्यक्ष ने बुधवार (24 मई) को सवाल किया, "मेरी सरकार में मानवाधिकार और आजादी की बात करने वाले लोग अब कहां हैं. अब मानवाधिकार के लोगों का जमीर नहीं जाग रहा है."


इमरान खान ने आगे कहा, "मेरा अपने लोगों से आह्वान है कि छुप जाओ. सामने आने की कोई जरूरत नहीं है. अपने-अपने घरों में छुप जाओ. मेरे घर के आस-पास इंटरनेट काट दिया गया है. जियाउल हक के जमाने में जैसे पीपीपी के साथ हुआ वैसे ही आज भी हो रहा है. पाक में मौलिक अधिकार खत्म हो गए हैं, लेकिन जुल्म से आजादी का आइडिया नहीं मारा जाता. आवाम में अगर आजादी का आइडिया आ जाता है, आप उसे जुल्म से खत्म नहीं कर सकते." 


'जिसको हम टिकट देंगे वो जीतेंगे'


इमरान खान ने इसके साथ ही पीटीआई नेताओं पर एक्शन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा, "सारी एजेंसियां तो इनकी मदद कर रही हैं, फिर भी ये चुनाव से क्यों भाग रहे हैं. राजनीतिक पार्टी तब खत्म होती है जब उनका वोट बैंक खत्म होता है. जनता ने मन बना लिया है. अगर सभी नेता पार्टी छोड़ दें तो जिसको हम टिकट देंगे वो जीतेंगे." 


‘मैं बात करने के लिए तैयार हूं’


पीटीआई चीफ ने कहा, "मैं आज कमेटी बनाने के लिए तैयार हूं. बात करने के लिए तैयार हूं. ये कमेटी अगर कह दे कि इनके पास कोई हल है, मेरे बिना मुल्क अच्छे से चलेगा तो पीछे रहने के लिए तैयार हूं. यहां तक कि मैं मुल्क छोड़ने के लिए भी तैयार हूं." जजों को लेकर इमरान ने कहा, "अल्लाह जिसे जिम्मेदारी देता है, उसका बड़ा इम्तेहान लेता है. लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है. हमें इस समय कोई और उम्मीद नहीं दिखती."


'जब तक खून है तब तक लड़ेगा आपका कप्तान'


इमरान ने आगे कहा, "अल्लाह ने किसी की गुलामी के लिए पैदा नहीं किया है. आपके कप्तान के अंदर जब तक खून है वो लड़ेगा. आखिरी गेंद तक आपका कप्तान लड़ेगा." इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार के दबाव और डर के कारण उनकी पार्टी के नेता पीटीआई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Fawad Chaudhry Resigns: इमरान खान से अलग होते जा रहे उनके करीबी नेता, फवाद चौधरी ने पार्टी छोड़ी, जानें क्या बताई वजह?