Pakistan Defeat From India: पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी (Fawad Ahmed Chaudhry) ने एशिया कप टूर्नामेंट में भारत (Team India) से मिली पटखनी के लिए अपने ही देश की सरकार को दोषी ठहराया है. फवाद चौधरी ने ट्वीट कर शहबाज शरीफ सरकार (Shehbaz Sharif Govt) पर दोष मढ़ा. चौधरी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की हार पर ट्वीट में उर्दू में लिखा, जिसका मतलब है, ''यह टीम की गलती नहीं है, आयातित सरकार दोषी है.''


दुबई में खेले गए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में कल भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने थीं. बेहद रोमांचक मुकबाला आखिरी ओवर तक खिंचा. सांसे थाम देने वाले इस मैच में टीन इंडिया के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था.





 ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए. जवाब में उतरी टीम इंडिया के शुरुआती बल्लेबाजी ने ठीक नहीं रही. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वह डेब्यू मैच खेल रहे पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह के गेंद पर बोल्ड हो गए. विराट कोहली भी शून्य पर आउट होते-होते बचे लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने बल्ले से 35 रन बनाए. रोहित शर्मा महज 12 रन बनाकर मोहम्मद नवाज की गेंद पर इफ्तिकार अहमद को कैच दे बैठे. रविंद्र जडेजा ने 35, सूर्यकुमार यादव ने 18 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 33 रन बनाए. वहीं, दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी का जौहर दिखाने का मौका मिल पाता, उससे पहले टीम इंडिया ने मैच जीत लिया. वह एक गेंद पर एक रन बनाकर नॉट आउट रहे. 


भारत की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को आउट किया. हर्षदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए. एक विकेट आवेश खान ने लिया. गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कमाल दिखाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच रहे.


ये भी पढ़ें


IND vs PAK: सांसें रोक देने वाले मैच में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, हार्दिक पांड्या ने गेंद के बाद बल्ले से भी किया कमाल


IND vs PAK: पाकिस्तान से जीतने पर पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई, कही ये बड़ी बात