Pakistan Ex Cricket Captain On PM Modi: पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं है. महंगाई और बेरोजगारी से देश में भूखमरी की स्थिति है. शहबाज सरकार कर्ज के लिए दूसरे देशों के सामने गिड़गिड़ा रही है. दुर्भाग्य से आर्थिक बदहाली के बीच भी पाकिस्तान के लोग भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सईद अनवर (Saeed Anwar) ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.


सईद अनवर ने अजान के दौरान अपना भाषण रोकने को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है.


पूर्व कप्तान ने PM मोदी को लेकर उगला ज़हर


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सईद अनवर ने पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए शैतान तक कह दिया. सईद अनवर ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार अज़ान के लिए अपना भाषण रोकते हैं". बता दें कि ये वही क्रिकेट खिलाड़ी अनवर है, जिसकी भारतीय हिंदुओं ने अनगिनत बार मेजबानी की है और ये आज भारत के खिलाफ आम लोगों में नफरत की भावना फैला रहे हैं.






शाह ने भी अजान के दौरान रोका था भाषण


पीएम मोदी को कई बार अजान के दौरान अपना भाषण रोकते हुए देखा गया है. वहीं, पिछले साल अक्टूबर में भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में अजान के दौरान अपना भाषण बीच में रोक दिया था. इस दौरान अमित शाह तीन दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे थे. वो पूरे जोश के साथ लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें पता चला कि पास के मस्जिद में अजान शुरू हो गई है और फिर उन्होंने अपना भाषण थोड़ी देर के लिए रोक दिया.


हाल में एक वीडियो हुआ था वायरल


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने दावा किया था कि साउथ अफ्रीका के मुस्लिम क्रिकेटर हाशिम अमला ने कई हिंदुओं को मुसलमान बनाया. उनके दावे के बाद सोशल मीडिया पर ये बहस का मुद्दा बन गया था. अनवर वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे थे कि विश्व कप में कितने लोग इस्लाम कबूल कर रहे हैं. अल्लाह ने इसके लिए वर्ल्ड कप को जरिया बनाया.


ये भी पढ़ें:


Imran Khan Wife Friend: इमरान खान के PM रहते पत्नी की करीबी दोस्त की संपत्ति चार गुना बढ़ी, रिपोर्ट में खुलासे के बाद जमकर बवाल