Imran Khan Wife Friend Wealth: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पत्नी की करीबी दोस्त फरहत शहजादी (Farhat Shahzadi) की संपत्ति उनके सरकार के दौरान तेजी से बढ़ी. द न्यूज इंटरनेशनल के रिपोर्ट के मुताबिक फरहत शहजादी और उनका परिवार यूके (UK) में कंपनी को रजिस्टर्ड करवा रहे थे.


इमरान खान सरकार में रहने के दौरान प्रवासी पाकिस्तानियों को देश में निवेश करने के लिए कह रहे थे. समाचार रिपोर्ट के अनुसार खान के PM रहते फरहत शहजादी के परिवार ने चार कंपनियों का पंजीकरण/अधिग्रहण किया था. इनके दस्तावेजों में यूके में रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार के बारे में जानकारी शामिल है.


आधा दर्जन कंपनियों की मालिक हैं
फरहत की बहन और फरहत के पति के तरफ से 2019 से 2021 के दौरान कंपनी को पंजीकृत किया गया. फरहत शहजादी की बहन मुसर्रत खान ब्रिटेन में लगभग आधा दर्जन कंपनियों की मालिक हैं. फरहत शहजादी को आमतौर पर फराह खान या फराह गोगी के नाम से भी जाना जाता है. उनके पति अहसान इकबाल जमील, जो अभी विदेश में रह रहे हैं. उनपर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए है.


हालांकि, द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने इन आरोपों को मौजूदा सरकार के ओर से किए जा रहे राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया है.पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरहत शहजादी का बचाव किया है. एफआईए ने उनके खिलाफ एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और सरकार उन्हें इंटरपोल के जरिए पाकिस्तान वापस लाने की योजना बना रही है.


फराह खान की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी 
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान के शासन के दौरान फराह खान की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई. उनकी घोषित संपत्ति में 2018 के बाद से चार गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. फराह खान उनके पति अहसान इकबाल जमील ने तीन अन्य पार्टनर के साथ 14 मई, 2020 को यूनाइटेड किंगडम में कंपनी गोल्ड स्टार यूरो लिमिटेड का अधिग्रहण किया था.


सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि फराह खान और उनके पति ने मनी लॉन्ड्रिंग के मकसद से कंपनी का अधिग्रहण किया था. हालांकि, फराह खान के पति अहसान इकबाल जमील ने इन आरोपों का खंडन किया. फराह खान की बहन मुसर्रत खान ने 9 नवंबर, 2021 को एक कंपनी ब्लैक एपल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड को रजिस्टर्ड कराया. दस्तावेजों के अनुसार कंपनी अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री और अचल संपत्ति के प्रबंधन का सौदा शुल्क या अनुबंध के आधार पर करती है.


ये भी पढ़ें:Imran Khan Live Telecast Ban: इमरान खान के लाइव भाषण के टेलिकास्ट पर बैन, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेरिटी अथॉरिटी का फैसला