Pakistan Election Results 2024: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजे सबके सामने आ गए हैं. हालांकि, 10 दिनों के बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है कि किस पार्टी की सरकार बन रही है. मौजूदा हालात को देखें तो पीएमएल-एन और पीपीपी सरकार बनाने की होड़ में सबसे आगे चल रही हैं. हालांकि, इनके बीच भी कई मुद्दों पर बात नहीं बन पा रही है. यही वजह है कि इनके बीच शनिवार को हुई बैठक कुछ खास प्रभावी नहीं रही. 

Continues below advertisement

राजनीतिक उठापटक के बीच रविवार (18 फरवरी) को बताया गया कि दोनों पार्टियों में सत्ता शेयरिंग पर निर्णय नहीं निकल पा रहा है, मगर दोनों पार्टियां मसलों पर बातचीत करने के लिए राजी हैं. पीएमएल-एन और पीपीपी की अगली बैठक सोमवार को होने वाली है. 

नवाज शरीफ ने खुद को किया पीएम की रेस से बाहर 

Continues below advertisement

सरकार बनाने के लिए चल रही कोशिशों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के दिग्गज नेता नवाज शरीफ ने खुद को पीएम की रेस अलग कर लिया है. खबरों में कहा जा रहा है कि सेना और भुट्टो परिवार पीएम के रूप में उन्हें पसंद नहीं कर रही थी. 

इसके अलावा सेना की तरफ से नवाज शरीफ के सामने दो विकल्प रखे गए. पहला यदि वह पीएम बनते हैं तो उनकी बेटी को पंजाब का सीएम नहीं बनाया जाएगा. दूसरा अगर वह खुद को पीएम की रेस से बाहर रखते हैं तो उनकी बेटी को पंजाब का सीएम और उनके भाई शहबाज को पीएम बनाया जाएगा. माना जा रहा है कि उन्होंने पीएम बनने का सपना छोड़ दिया है. उधर, पूर्व पीएम और पीटीआई नेता इमरान खान जेल में हैं और खबरों में कहा गया है कि उनकी पार्टी की ओर से समर्थित निर्दलीय सांसद विपक्ष में बैठेंगे. 

कहां फंसा है पेंच?

पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट और पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. यही वजह है कि अभी तक पाकिस्तान में कोई सरकार नहीं बन सकी है. पड़ोसी देश में हुए आम चुनाव में इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई समर्थित उम्मीदवरों को सर्वाधिक 93 सीटों पर जीत मिली. दूसरे स्थान पर नवाज शरीफ की अगुवाई वाली पार्टी पीएमएल-एन रही. पीएमएल-एन को कुल 75 सीटों पर जीत मिली. तीसरी सबसे बड़ी पार्टी पीपीपी रही. पीपीपी के खाते में 57 सीटें आईं हैं.

यह भी पढ़ें- Youtube की Ex-CEO के बेटे की गई जानः हॉस्टल में मिली लाश तो नानी बोलीं- नाती ने ड्रग लिया था, उसी से हुई मौत