Pakistan Defence Analyst On Islamic Country: इन दिनों पाकिस्तानी सरकार देश में रहने वाले अफगानी रिफ्यूजी को भगा रही है. इसके लिए सरकार ने 1 महीना पहले अफगानी लोगों को अफगानिस्तान जाने की मोहलत दी थी. 1 महीने का वक्त पूरा होने के बाद सारी अफगानी रिफ्यूजी अपना साजो-सामान लेकर अफगानिस्तान जा रहे हैं. पाकिस्तानी डिफेंस विशेषज्ञ जैद हामिद ने अफगानिस्तान की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि ये लोग बकवास करते हैं. अफगानिस्तान से ज्यादा पश्तून हमारे साइड रहते हैं. अफगानिस्तान में पश्तूनों की संख्या 80 लाख है और पाकिस्तान में 6 से 7 करोड़ है.


पाकिस्तान में ISI के करीबी माने वाले जैद हामिद ने कहा कि अफगानिस्तान पाकिस्तान से कभी भी नहीं लड़ सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी की आर्मी अफगानिस्तान के मुकाबले काफी मजबूत है. पाकिस्तानी की आर्मी दुनिया में मौजूद किसी भी इस्लामिक देश से कहीं ज्यादा मजबूत है.


इस्लामिक देशों को परमाणु बम बेचने की बात
पाकिस्तान के बड़बोले विश्लेषक जैद हामिद ने कहा कि अफगानिस्तान हमारे छोटे भाई की तरह है. हमारा हक बनता है कि पाकिस्तान एक बड़े भाई होने के नाते दो-तीन थप्पड़ मार के अफगानिस्तान को समझा दें. हालांकि, अपनी वीडियो के जरिए से जैद हामिद इस्लामिक देशों पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि हमारी सेना के सामने कोई भी टिक नहीं सकता है. हमारी देश की सेना इस्लामिक देशों में सबसे ज्यादा मजबूत है.






ये पहली बार नहीं है, जब जैद हामिद ने इस तरह के विवादित बयान दिए है. इससे पहले भी वो कई बार भारत पर निशाना साधते हुए परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं. वहीं एक बार उन्होंने इस्लामिक देशों को परमाणु बम बेचने की बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि हमें सऊदी अरब और तुर्किए जैसे देश को परमाणु तकनीक बेचनी चाहिए, जिसके लिए हमे करीब 20 से 25 अरब रुपये मिल सकते हैं.


दुनिया का सबसे ताकतवर इस्लामिक देश कौन है?
आपको बता दें कि डिफेंस स्टेटिक्स वेबसाइट ग्लोबल फायर पावर 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे ताकतवर इस्लामिक देश तुर्किए है. इसके बाद मिस्त्र और ईरान का नंबर है. इस तरह से पाकिस्तानी डिफेंस विश्लेषक जैद हामिद की बात झूठी है. वो सिर्फ आए दिन बेतुके बयानबाजी की वजह से चर्चा में बने रहते है और जिस तरह से उन्होंने अफगान लोगों पर निशाना साधा है, वो कहीं न कहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिश्ते को और खोखला कर सकता है.


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: 'हमें कोई नहीं रोकेगा, हमास के लड़ाकों को खत्म..', सेना के कमांडरों से बोले इजरायली PM नेतन्याहू