Bilawal Bhutto Interview On Dawood Ibrahim: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) 4 और 5 मई को भारत दौरे पर गोवा आए. यहां पर उन्होंने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक हिस्सा लिया. इसके बाद बिला​बल मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. उनसे जब मुंबई में आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वो कन्नी काट गए. वो अपनी बगलें झांकने लगे. उनका हाव-भाव देखने लायक था, अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


भारत में बिलावल भुट्टो से पूछा गया था कि क्या अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत को सौंपने से दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव कम हो जाएगा? उनसे कहा गया था कि पाकिस्तान कराची में रह रहे मुंबई हमलों के गुनाहगार (दाऊद इब्राहिम) को भारत को सौंपने को तैयार नहीं है. ऐसे में कैसे भरोसा किया जाए कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है?




दाउद के सवाल पर अलापने लगे कश्मीर का राग
इस सवाल का जवाब देने में बिलावल असहज हो गए और उन्होंने बात को दूसरी ओर मोड़ दिया. उन्होंने दोनों मुल्कों में तनाव कम न होने की वजह भारत की कश्मीर पॉलिसी को बताया और कहा कि दोनों मुल्कों के बीच शांति में कमी आने की वजह भारत की ओर से 5 अगस्त 2019 की कार्रवाई है, जब कश्मीर से आर्टिकल 370 निष्क्रिय कर दिया गया था. यहां उन्होंने दाउद इब्राहिम का नाम लेने से भी परहेज किया. जबकि, दुनिया जानती है कि दाउद को पाकिस्तान ने अपने यहां पनाह दी.


कराची में है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम!
दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी है. उसने भारत में आतंकी हमले करवाए थे. मुंबई के 1993 बम कांड के बाद वह भारत छोड़कर पाकिस्तान भाग गया था, जहां पाकिस्तानी सेना ने उसे सिक्योरटी दी. पाकिस्तान में उसने अपना कारोबार अच्छा-खासा जमा लिया और वहीं कोठियां बनवाईं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम का कराची वाला पता “Defence Area, Behind Addullah Gazi Baba Dargha, Karachi, Pakistan” है. हालांकि, पाकिस्तानी हुकूमत इस बात से इनकार करती है कि दाऊद उनके यहां है. 




2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का है इनाम
दाउद इब्राहिम को पकड़ने के लिए भारत सरकार ने कई दफा प्रयास किए. 2003 में दाउद इब्राहिम को पकडने के लिये इंटरपोल द्वारा 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किया गया था. इसी के साथ उसे इंटरनेशनल टेररिस्ट घोषित कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसका जन्म 26 दिसम्बर 1955 को महाराष्ट्र में हुआ था. इस समय दाऊद इब्राहिम लगभग 67 साल का है. बताया जाता है कि उसकी फैमिली भी पाकिस्तान के एक हाईसिक्योरटी जोन में रहती है. उसने वहां पर दूसरी शादी कर ली है. उसकी दूसरी बीवी पाकिस्तान के ही पठान परिवार से है.


यह भी पढ़ें:  बिलावल के भारत दौरे के बीच बोले पाकिस्तानी पत्रकार- भारत में हमारी जासूसी...