Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान की सेना दहशत में है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने परिवार को विदेश भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सेना के कई ऑफिसर ने अपने परिवारों को प्राइवेट एयरक्राफ्ट से ब्रिटेन और न्यू जर्सी भेजा है.

Continues below advertisement

सेना प्रमुख का कश्मीर दौरा

पहलगाम आतंकी हमले के 48 घंटे के भीतर भारत ने अरब सागर में दुश्मनों को कड़ा संदेश देते हुए गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को जंगी जहाज आईएनएस सूरत से मिसाइल परीक्षण किया. भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने मिसाइल से समंदर पर एक टारगेट को तबाह किया.

Continues below advertisement

पाकिस्तान ने अरब सागर में फायरिंग ड्रिल शुरू की तो जवाब में भारतीय नौसेना ने एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत को समंदर में उतार दिया. आईएनएस विक्रांत पर मिग-29के फाइटर जेट और अटैक करने वाले हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. इस बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को पहलगाम हमले के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार भी सेना प्रमुख के साथ थे.

केंद्र सरकार का पकिस्तान के खिलाफ एक्शन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहा है. इस मुद्दे पर भारत की सभी राजनीतिक पार्टियां भी केंद्र सरकार के साथ है. पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए केंद्र सरकार ने पड़ोसी मुल्क के साथ सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया. अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है. पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को कैंसिल कर दिया गया है और उन्हें 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया है.

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारत छोड़ने की समय सीमा बीत जाने के बाद कोई पाकिस्तानी देश में न रहे. भारत ने पहलगाम हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने को लेकर तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की.